मणिकर्णिका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने की कंगना रनौत की तारीफ, फैंस के लिए सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अंकिता लोखंडे ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उन्होंने तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखा है।

  |     |     |     |   Published 
मणिकर्णिका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने की कंगना रनौत की तारीफ, फैंस के लिए सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज
अंकिता लोखंडे ने 'मणिकर्णिका' फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाया है।

झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया है। एक बार फिर उन्होंने अपने अभिनय की अलग क्षमता का परिचय देकर खुद को साबित किया है। फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अंकिता अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। उन्होंने कई लोगों को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखा है।

अंकिता लोखंडे ने लिखा, ‘मैंने पहली बार खुद को बड़ी स्क्रीन पर देखा। हां मेरा सपना पूरा हो गया है। कड़ी मेहनत का फल मिला। मणिकर्णिका फिल्म में खुद को झलकारी बाई के किरदार में देख रही हूं। मेरे लिए ये बहुत भावुक पल है। ये बहुत अच्छा अनुभव है। मैं अपने सफर में शामिल सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं उन लोगों का भी शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरे लक्ष्य को हासिल करने में मेरी मदद की। मैं एकता कपूर मैम की शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मेरी प्रतिभा को समझा और ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में काम करने का मौका दिया। इस सीरियल ने मुझे देश में पहचान दी। अपने सफर में हमेशा साथ रहने वाले जी टीवी का भी मैं शुक्रिया अदा करती हूं।’

अंकिता लोखंडे ने इस तस्वीर के साथ लिखा मैसेज…

View this post on Instagram

I saw myself on the big screen for the first time. Yes, my dream has finally come true. Hardwork has paid off. Watching myself as #JhalkariBai in #Manikarnika @manikarnikafilm.it was a very emotional moment for me. It was an overwhelming experience. I want to thank each and every person who has been a part of my journey and has helped me achieve my goal. I want to thank @ektaravikapoor Ma'am for recognising the talent in me and giving me #PavitraRishta which gave me the identity across the country. @zeestudiosofficial @zeetv Zee has been a constant from #ZeeCineStarKiKhoj to #PavitraRishta and now #Manikarnika. Zee has always played an important role in this journey. I cannot thank enough to @kamaljain_thekj #KamalJain Sir for seeing the potential in me and giving me my dream debut. #KanganaRanaut @team_kangana_ranaut has been a best co-star and director. Thank you Kangana for always being there for me and taking this film a notch higher. I would also like to thank everyone from #media who has always showered their love and I hope you all will always support and encourage me. The person that I am today is all because of my fans. Words are not enough to express my love for them. Thank you all for always being there for me and now that I am stepping into another phase of my life, I hope that they will shower more love. Their love encourages me to do better and I hope that I will always receive the same in future.

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अंकिता लोखंडे ने आगे लिखा, ‘मैं कमल जैन सर को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरा सपना पूरा किया। कंगना रनौत एक बेस्ट को-स्टार और डायरेक्टर हैं। इस सफर के लिए मैं कंगना रनौत का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। मैं मीडिया को भी धन्यवाद देती हूं, मीडिया ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया। मुझे उम्मीद है कि आपका ये प्यार मुझे आगे भी मिलता रहेगा। आज मैं जो कुछ भी हूं अपने फैंस की बदौलत हूं। मेरे दिल में आपके प्रति प्यार बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। अब मैं अपने जीवन के अगले पड़ाव पर हूं। उम्मीद है कि आप मुझे पहले से ज्यादा प्यार करेंगे। आपका साथ मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है और आशा करती हूं कि भविष्य में भी आपका साथ ऐसे ही बना रहेगा।’

देखें अंकिता लोखंडे की तस्वीरें…

View this post on Instagram

⚔️🔱

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

देखें यह वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply