मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2ः कंगना रनौत ने तोड़े कई रिकॉर्ड, एक्ट्रेस लीड फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपए

कंगना रनौत स्टारर मणिकर्णिका ने दूसरे दिन 18 करोड़ की कमाई की। इसे मिलाकर दो दिन में फिल्म ने 26 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर यह पहली वुमेन लीड फिल्म है, जिसने पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई की है।

  |     |     |     |   Updated 
मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2ः कंगना रनौत ने तोड़े कई रिकॉर्ड, एक्ट्रेस लीड फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपए

मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में किसी भी फीमेल एक्टर्स की सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले ही दिन नौ करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। हालांकि जैसा प्रीडक्शन किया गया था पहले दिन वैसी कमाई नहीं हुई। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया। फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन की कमाई से लगभग दोगुनी हुई है।

ऑडियंस कंगना रनौत को रानी लक्ष्मीबाई के रोल में काफी पसंद कर रही है। कंगना रनौत ने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा बताया है। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 18.1 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। उन्होंने लिखा कि ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ ने इतिहास बना लिया है। एक एक्ट्रेस लीड वाली फिल्म के सिंगल डे में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी है।

कंगना रनौत ने बताया फिल्म की दूसरे दिन की कमाई

माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस की छुट्टी से फिल्म को ज्यादा फायदा हुआ है। फिल्म ने दो दिन में कुल 26 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि फिल्म 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे कंगना रनौत के लिए यह एक चिंता की बात है कि फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाएगी या नहीं? लेकिन फिल्म की पॉपुलेरिटी को देखते हुए लगता है कि फिल्म जल्द ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

फिल्म क्रिटीक्स ने  की तारीफें

फिल्म क्रिटीकों ने मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी को साढ़े तीन स्टार से लेकर पांच स्टार भी दिए हैं। फिल्म क्रिटीक के साथ-साथ ऑडियंस भी कंगना रनौत की एक्टिंग की तारीफें कर रही है। फिल्म को रिलीज होने से पहले भारत के राष्ट्रपि रामनाथ कोविंद भी देख चुकें। उनके लिए राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी। फिल्म देखने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कंगना और पूरे कास्ट की तारीफें की थी।

इतना ही फिल्म का बॉलीवुड सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। फिल्म देखने के बाद डायरेक्टर्स, एक्टर और एक्ट्रेस ने इसकी तारीफें की। कंगना रनौत ने कृष के साथ मिलकर फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। फिल्म के डायलॉग को प्रसून जोशी ने लिखा है जबकि म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इतना ही नहीं शंकर महादेवन ने फिल्म के गाने भी गाए हैं।

यहां देखिए कंगना रनौत की तस्वीरें…

यहां देखिए कंगना रनौत का वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply