एक बार फिर विवादों में घिरी मणिकर्णिका, डायरेक्टर कृष ने कंगना रनौत पर लगाए ये गंभीर आरोप

मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी के डायरेक्टर कृष फिल्म से अलग हो गए हैं और उन्होंने कंगना रनौत पर डायरेक्शन का पहला क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कंगना ने फिल्म का 30-35 प्रतिशत सीन ही शूट किया।

  |     |     |     |   Updated 
एक बार फिर विवादों में घिरी मणिकर्णिका, डायरेक्टर कृष ने कंगना रनौत पर लगाए ये गंभीर आरोप
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई कंगना रनौत

‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज भी हो गई है। बायोग्राफिकल पीरियड ड्राम को डायरेक्ट करने वाले कृष ने फिल्म से हट गए और कंगना रनौत ने इसकी बागडोर संभाली। फिल्म में डायरेक्शन का पहला क्रेडिट कंगना को दिया गया है।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कृष ने कहा कि मुझे नहीं पता डायरेक्शन का पहला क्रेडिट लेने के बाद कंगना रनौत को नींद कैसे आ सकती है? वह इसके डिजर्व नहीं करती हैं। कंगना ने पहले हाफ का सिर्फ 20-25 प्रतिशत और दूसरे हाफ में 10-15 प्रतिशत ही डायरेक्ट किया है। कृष ने कहा,’मैंने उनका एंट्री सीन और कोई भी गाना सूट नहीं किया।’

कंगना ने किया 70 प्रतिशत शूट

साउथ इंडियन डायेक्टर कृष ने कहा कि ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ के सेकंड हाफ में कंगना ने उन सीन को फिर से शूट किया, जिसे वह पहले ही अलग तरीके से शूट कर चुका था। वहीं, कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने फिल्म के अधिकत्तर हिस्से को शूट किया है। उन्होंने कहा,’कृष और निक ने 30 प्रतिशन एक्शन सीन को शूट किया है जोकि फिल्म हैं और मैंने उन पर भी काफी काम किया है। बाकी 70 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग मैंने की है।’

कंगना ने काटे रोल

कृष ने कहा कि अतुल कुलकर्णी (तात्या टोपे) और प्रजाक्ता माली (काशी बाई) का रोल कंगना के कहने पर काटा गया, जबकि वह चाहती थी कि सोनू सूद के कैरेक्टर को इंटरवेल प्वाइंट पर मार दिया जाए, इसके लेकर दोनों के बीत बहस भी हुई थी। उन्होंने कहा कि जी स्टूडियो को पसंद नहीं आया कि उन्होंने एक भोजपुरी फिल्म की तरह फिल्म बना दी।

अपने तरीके से काम करती थी कंगना

कृष ने कहा,’कंगना ने मुझसे कहा कि मैंने जो बनाया है वो जी स्टूडियो को पसंद नहीं आएगा। यह एक भोजपुरी फिल्म की तरह दिख रही है। मैं बहुत हंसा। लोगों ने मेरे पिछले कामों को देखा है। हम बहस करते थे लेकिन वह अपने तरीके से ही काम करती थी। मेरे यही समझ में नहीं आया।’

यहां देखिए कंगना रनौत की तस्वीरें…

यहां देखिए कंगना रनौत का वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply