कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ की मुंबई में बॉलीवुड सितारों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। फिल्म देखकर एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार ने मणिकर्णिका, कंगना रनौत सहित पूरे स्टारकास्ट की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं।
एक्टर मनोज कुमार ने कहा,’मुझे लगता है कि कंगना पर्दे पर उनका किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं। फिल्म में हर किसी ने शानदार काम किया है लेकिन कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परदे पर अमर कर दिया। इस रोल को करने के लिए कंगना रनौत को हमेशा याद किया जाएगा।’
आपको बता दें फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म कंगना रनौत के साथ अंकिता लोखंडे मुख्य भूमिका में है। फिल्म में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई जबकि अंकिता लोंखडे को झलकारी बाई के रूप में दिखाया है। कंगना रनौत ने इस फिल्म कुछ सीन का डायरेक्शन खुद किया है। फिल्म का डायरेक्शन कृष ने किया है।
यहां देखिए मनोज कुमार ने क्या कहा
Veteran Actor Manoj 'Bharat' Kumar states #KanganaRanaut was Born to play Rani Laxmibai .
All praise for @ManikarnikaFilm !!!
This is Huge! Coming from Mr. Bharat himself. 🙂🙂🙂#Manikarnika #ManikarnikaTheQueenofJhansi @ZeeStudios_ @prasoonjoshi_ pic.twitter.com/osXdYOOF0f— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) January 23, 2019
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से विवाद भी शुरू हो गया था। फिल्म को लेकर सबसे पहले केतन मेहता ने आरोप लगाया कि कंगना रनौत ने उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट की चोरी की है। हालांकि यह मामला ज्यादा लंबा नहीं चला और ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद करणी सेना ने फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
करणी सेना ने किया विरोध
करणी सेना ने फिल्म पर उनकी भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। उन्होंने फिल्म के कई सीन में आपत्ति जताई थी। दरअसल, इस सीन में रानी लक्ष्मीबाई का एक ब्रिटिश अधिकारी के साथ रिलेशन दिखाया गया है। वही एक अन्य सीन में कंगना रनौत के डांस करते हुए दिखाया गया है। करणी सेना ने इसे राजूपतों की परंपरा और सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था।
कंगना ने दिया करारा जवाब
करणी सेना ने फिल्म को रिलीज से पहले उन्हें दिखाने की मांग भी की थी। लेकिन कंगना रनौत ने करणी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हुई है और चार इतिहासकारों के निरिक्षण में फिल्म की कहानी को तैयार किया गया है। इसलिए वह करणी सेना से डरने वाली नहीं हैं, क्योंकि वह खुद राजपूत हैं।
यहां देखिए कंगना रनौत की तस्वीरें…
यहां देखिए कंगना रनौत का वीडियो…