कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi) का ट्रेलर कल रिलीज हो गया। फिल्म में कंगना रनौत मेन भूमिका में हैं और इसका निर्माण जी स्टूडियोज ने कमल जैन और निशांत जैन के साथ मिलकर किया है। ट्रेलर रिलीज के बाद इस फिल्म के एक्टर एंडी वॉन इच (andy von eich) ने फीस न देने का आरोप लगाया है।
एंडी वॉन इच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फीस न मिलने को लेकर निरासा व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि फिल्म रिलीज हो गई है, लेकिन मुझे अभी निर्माताओं की ओर से इस फिल्म में कि गए अभिनय के लिए पूरा मेहनताना नहीं मिला है…कृपया मदद करें।’
बताते चलें कि मणिकर्णिका (Manikarnika) की टीम ने फिल्म के ट्रेलर को बड़े ही अलग अंदाज में रिलीज किया गया है। इस मौके पर कंगना रानी लक्ष्मी बाई के अवतार में नजर आईं, तो वहीं उनके साथ उनकी टीम भी पूरे राजा-महाराजा के वेश-भूषा में नजर आई। झांसी की रानी के जीवन पर बनी इस कहानी में कंगना ही रानी लक्ष्मीबाई यानि मणिकर्णिका का रोल निभा रहीं हैं। इसमें गुलाम भारत में अंग्रेजों के अत्याचार और उनके खिलाफ लड़ते हिन्दुस्तान को दिखाया गया है।
देखिए फिल्म का ट्रेलर
फिल्म 25 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में आ जाएगी। अब देखना होगा कि कंगना रनौत झांसी की रानी में कितना कमाल दिखा पाती हैं। हालांकि फिल्म मेकर्स का दावा है कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। वैसे भी गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरांगना पर आधारित फिल्म के चलने के आसार भी साफ दिख रहे हैं। बताते चलें कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में झांसी की रानी बनने के लिए कंगना रनौत ने पसीने के साथ-साथ खून भी बहाया है। वेल कंगना रनौत की इस फिल्म पर लगे इन आरोपों पर आपका क्या कहना है हमें नीचें कमेंट्स करके जरूर बताएं
देखिए ये वीडियो…
देखिए एंडी वॉन इच की अन्य तस्वीरें…