मनीषा कोइराला ने अपनी किताब ‘हील्डः हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ’ में अपनी बॉलीवुड जर्नी और कैंसर से लड़ाई को लेकर कई खुलासे किए हैं। मनीषा ओवेरीअन कैंसर से जूझ रही थीं और न्यूयॉर्क में कई महीनों तक मेडिकल ट्रीटमेंट करवा रहीं थीं। वह पांच साल बाद कैंसर खिलाफ जीत पाईं, एक वेब सीरीज और फिल्मों के जरिए कमबैक किया।
मनीषा ने अपनी किताब में खुलासा किया कि विधु विनोद चोपड़ा ने ‘1942: ए लव स्टोरी’ के स्क्रीन टेस्ट के दौरान उन्हें टेरिबल एक्ट्रेस बता कर फिल्म के लिए मना कर दिया था। मनीषा ने लिखा,’मुझे 1942: ए लव स्टोरी का स्क्रीन टेस्ट याद है। विख्यात फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे सीन के लिए बुलाया। लेकिन मेरी उदासी के वजह से उन्होंने मुझे कहा, मनीषा यू आर शिट, यू आर टेरिबल एक्ट्रेस।’
मां ने जगाया विश्वास
मनीषा ने किताब में बताया कि वह अपने अंदर के योद्धा को चैलेंज किया और विधु विनोद चोपड़ा से दूसरे चांस के लिए 24 घंटे का समय मांगा। इसके बाद मनीषा घबराते हुए घर गई और बार-बार लाइन दोहरा कर प्रैक्टिस कर करने लगी। तब उनकी मां परेशान होकर उनसे कहा, ‘तुम यह क्या कर रही हो? अगर तुम्हे यह फिल्म नहीं मिली तो कोई बात नहीं, अपने आप को ऐसे पेरशान मत करो।’
विधु ने यह भी कहा…
अगले दिन उनकी परफोर्मेंस के बाद विधु विनोद चोपड़ा हैरान हो गए और कहा,’अगर तुम इसी दिल और दिमाग को मेरी फिल्म के सभी सीन में शामिल करोगी , मैं तुम्हें माधुरी दीक्षित की जगह साइन करूंगा। मनीषा कल तक तुम जीरो थी। लेकिन आज तुम 100 हो।’
देखिए इन फिल्मी सितारों ने कैंसर से लड़ी जंग…
देखिए मनीषा कोइराला की तस्वीरें…