पद्मश्री अवार्ड मिलने से भावुक हुए मनोज बाजपेयी, फैंस और देश को दिया ये मैसेज

एक्टर मनोज बाजपेयी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री देने की घोषणा की है। जिसके बाद मनोज बाजपेयी भावुक हो गए। उन्होंने अपने फैंस और देश के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मनोज वाजपेयी की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के सर्वोच्च सम्मान की घोषणा की। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की। इसके बाद एक्टर मनोज बाजपेयी ने देश के और ऑडियंस के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह जबसे उन्होंने इस सम्मान के बारे में सुना है, तब से मैं बहुत खुश हूं, मेरा परिवार खुश है, मेरे दोस्त और मेरे फैंस खुश हैं।

मनोज बाजपेयी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री मिलने से यह सभी लोग बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि जब परफॉर्मेंस को उत्कृष्टता के आधार पर आंका जाता है तो यह वास्तव में आश्चर्यजनक होता है और जीत की भावना बहुत अधिक मीठी होती है। मुझे अपनी फिल्म के कामों के जरिए इस तरह के प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य और सम्मान मिला है।

मनोज बापजेयी ने कहा,’मैं आभारी हूं, मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने फिल्मों को बनाने के लिए हमारे प्रयासों की सराहना की। यह केवल मनोज बाजपेयी के लिए सम्मान की बात नहीं है, बल्कि विश्वास की यात्रा के लिए एक सम्मान है और जिस विश्वास के साथ मैंने अपने लक्ष्य के लिए अथक प्रयास किया है।’

सरकार की मान्यता पर जताई खुशी

मनोज वायपेयी ने कहा,’इसके अलावा सरकार की ओर से यह सम्मान एक तरह से सिनेमा के लिए किए गए योगदान पर भी मुहर लगाना है। इसलिए हां, मैं इसे लेकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। मेरा परिवार, दोस्त और प्रशंसक मुझे संदेश भेज रहे हैं। मुझे खुशी हो रही है कि मेरे काम को सरकार द्वारा मान्यता दी गई है।’

इन फिल्मों मे किया बेहतरीन काम

आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी ने ‘शूल’, राजनीति, आरक्षण, स्पेशल 26 जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उनकी अगली फिल्म ‘सोनचिरैया’ है, जोकि एक मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म 1970 के डकैतों के कब्जे में एक छोटे कस्बे और चंबल के डाकुओं पर आधारित है। इस फिल्में उनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत, रणवीर शौरी और भूमि पेडनेकर हैं।

यहां देखिए मनोज बाजपेयी की तस्वीरें…

यहां देखिए मनोज बाजपेयी का वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।