Marjaavaan Movie: मरजावां फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख की टक्कर

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां (Marjaavaan Movie) पहले 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन वॉर फिल्म (War Movie) की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।

मरजावां फिल्म अब 8 नवंबर को रिलीज होगी। (फोटो- ट्विटर)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की मच अवेटेड फिल्म मरजावां (Marjaavaan Movie) का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। पहले यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर (War Movie) की वजह से ‘मरजावां’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। शुक्रवार को इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

मरजावां फिल्म अब 8 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के अलावा रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी अहम किरदारों में हैं। सिद्धार्थ और रितेश एक विलेन फिल्म के बाद एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में भी रितेश विलेन के रोल में नजर आएंगे। ‘सत्यमेव जयते’ के निर्देशक मिलाप मिलन झावेरी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।

देखिए मरजावां फिल्म का नया पोस्टर…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरजावां फिल्म के लिए जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म पागलपंती की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। मिलाप मिलन झावेरी ने जॉन को अपनी फिल्म का ट्रेलर दिखाया था। जॉन को ट्रेलर काफी पसंद आया और उन्होंने ‘मरजावां’ को 8 नवंबर को सिंगल रिलीज करने पर हामी भर दी।

‘मरजावां को सोलो विंडो का फायदा मिलेगा’

जॉन अब्राहम ने इस बारे में कहा, ‘मरजावां को सोलो विंडो का फायदा मिलेगा और भूषण कुमार मुझसे सहमत थे। मिलाप एक अच्छा लड़का है और अच्छा लेखक भी। निखिल (मरजावां फिल्म के को-प्रोड्यूसर) भी अच्छे हैं और उनकी दोस्ती का कोई मोल नहीं है। हमने इसी बात को समझते हुए पागलपंती की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।’ मिलाप मिलन झावेरी ने इस फेवर के लिए जॉन अब्राहम, भूषण कुमार और निखिल आडवाणी का शुक्रिया अदा किया है।

कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट बने सिद्धार्थ मल्होत्रा

पाकिस्तान में ‘अय्यारी’ के बैन होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का किस तरह फूटा गुस्सा, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।