स्पाइडर मैन, आयरनमैन जैसे सुपरहीरो को जन्म देने वाले स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन

दुनिया को स्पाइडरनमैन, द हल्क, आयरन मैन जैसे किरदार और मार्वल कॉमिक्स देने वाले स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया...

दुनिया को स्पाइडरनमैन, द हल्क, आयरन मैन जैसे किरदार और मार्वल कॉमिक्स देने वाले स्टेन ली (Stan Lee) का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। स्टेन ली बुक राइटर और एडिटर थे, स्टेन ली के किरदारों को फिल्मों के जरिए भी पेश किया गया। स्टेन के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने सोशल मीडिया में साझा की।

स्टेन ली की बेटी ने लिखा, ‘वे हमेशा कुछ नया करते रहने को अपने फैन्स के प्रति एक दायित्व मानते थे। वे अपने जीवन से प्यार करते थे। साथ ही अपने काम से भी काफी लगाव था। उनके परिवाक और उनके प्रशंसकों से उन्हें हमेशा प्यार मिला। उनका कोई सानी नहीं हैं।’

2010 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘सुपरहीरोज को जानना काफी रोचक हो सकता है। उनकी पर्सनल लाइफ को जानना उनके व्यक्तित्व को समझना एक अलग अनुभव है। किस तरह से वे एक समय में ह्यूमन और दूसरे समय में सुपरहिरो बन जाते हैं ये देखना अद्भुत होगा।’

स्टेन ली के किरदारों को हॉलीवुड के फिल्मों में बड़ी बखूबी के साथ दिखाया गया। इन्होंने ब्लैक पैंथर, द एवेंजर्स, थॉर, एंट मैन और स्पाइडर मैन के साथ आइरन मैन जैसी फिल्में बनीं। ये सभी फिल्मों ने दुनिया भर में खूब नाम कमाया। से सारे सुपरहीरोज के किरदार बच्चों के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं।

स्टेन ली ने कॉमिक्स के अलावा स्क्रीनप्ले भी लिखे हैं। वर्ष 2013 में ली ने अपनी पहली भारतीय सुपरहीरो फिल्म चक्र बनाई थी। कार्टून नेटवर्क, ग्राफिक इंडिया और पाओ इंटरनेशनल की साझेदारी में बनने वाली फिल्म चक्र : द इंविंसिबल को कार्टून नेटवर्क पर लॉन्च किया गया था।

स्टेन ली का जन्म 28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में हुआ था। 1961 में दि फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। बाद में इन्होंने स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंखर, थॉर, डॉक्टर स्टैंज और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार शामिल किए गए हैं।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।