एवेंजर्स एंड गेम का ट्रेलर में इनफिनिटी वॉर का ट्रेलर रिलीज़ हो गया हैए| इस फिल्म में इंफिनिटी के आगे की कहानी होगी। इस फिल्म में पता चलेगा कि सुपरहीरोज वापस लौट पाएंगे कि नहीं| फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ 2 मिनट का रखा गया था ऐसे में आइये हम आपको बताते हैं ट्रेलर से 5 ऐसी बातें जो आपने नोटिस नहीं की होगी|
1.पेपर करेंगी आयनमैन का रेस्क्यू
एवेंजर्स एंड गेम के ओपनिंग शॉट में हमने देखा कि थैनोस के साथ लड़ाई की वजह से टोनी स्टार्क का आर्मर पूरी तरह से ख़राब हो चूका है ऐसे में वो अपनी गर्लफ्रेंड पेपर पॉट्स को एक मैसेज भेजते हैं कि कैसे वो अब स्पेस में फंसे हुए हैं जहाँ पर ना खाना है और ना ही ऑक्सीजन इस सिन को देखने के बाद हमें पता चलता है कि बेनेटर की मदद से नेब्युला और टोनी स्टार्क टाइटन से बाहर निकल चुके हैं और स्पेस में फंस गए हैं| तो ऐसे में सवाल ये है कि इन्हे बचाने के लिए कौन आएगा? स्ट्रांग थेओरीज़ की मानें तो कैप्टन मार्वल इन दोनों को बचाएगी क्योंकि उसी के पास इतनी ताकत है जो इस तरह की ट्रेवलिंग कर सकती है| वहीँ दूसरी थियोरी की मानें तो इन दोनों को पेपर पॉट्स बचाएगी| अब इस थ्योरी को सपोर्ट करने के लिए क्लू हमें ट्रेलर में ही मिल जाएगा जहाँ टोनी स्टार्क कहते हैं कि अकेले स्पेस में रेस्क्यू के जीरो उम्मीद के साथ रहना जितना अच्छा सुनने में लगता है उससे भी ज्यादा मज़ेदार है| तो क्या ये रेस्क्यू आर्मर का हिंट है? हो सकता है क्योंकि कुछ दिनों पहले , ग्वेनेथ पाल्ट्रो की एक तस्वीर इंटरनेट पर धमाल मचा रही थी जहाँ उन्हें रेस्क्यू आर्मर पहने हुए देखा गया था|
2. थेनोस और आर्मर स्केयरक्रो की झलक
ट्रेलर में हमें थेनोस और आर्मर स्केयरक्रो की झलक देखने को मिली| ये जो स्केयरक्रो है उसे पिछली फिल्म में दिखाया गया था जिसका रिफ्रेंस मार्वल इंफिनिटी गोंटलेट से लिया गया है| हमें उसके डैमेज्ड गोंटलेट और इंजर्ड आर्म्स को देखने का मौका मिला| इसपर एक बहुत ही फेमस थियोरी है कि थेनोस किसी प्लेनेट में नहीं है बल्कि सोल स्टोन में ठहरा हुआ है|
3. टाइम ट्रेवल एक हिंट
अर्थ पर लौटने के बाद कैप्टन अमेरिका और ब्लैक विडो एवेंजर्स स्पेस में वापस आ जाते है| धरती पर दिखाए गए कई झलक में हमें टाइम ट्रेवल की हिंट मिलता है| जैसे कि हमने देखा कि कैप्टन अमेरिका की बियर्ड नहीं थी ऐसे में वो इंफिनिटी वार और अवेंजर्स 4 के बीच टाइम ट्रेवल कर रहे है| उन्हें वही सूट पहने हुए देखा गया है जो उन्होंने विंटर सोल्जर फिल्म में पहनी थी| इसका सबसे इंट्रेस्टिंग पार्ट ये था जब कैप्टन अमेरिका की गर्लफ्रेंड पेग्गी की तस्वीर देखने को मिली| तो हो सकता है कि वो टाइम ट्रेवल करके दुनिया को थेनोस से बचाने के लिए आये|
4. हौवकाई बने रोनिन
इस ट्रेलर में हमें हौवकाई देखने को मिले जिसकी वजह से उनके फैंस काफी खुश हो गए थे| ऐसा लगता है कि ब्लैक विडो उनके लिए जापान में टाइम ट्रेवल करके पहुंची थी| साथ ही साथ वौइस् ओवर से पता चलता है कि उसकी फैमिली भी थेनोस की वजह से मिट गयी है| हालाँकि वो हमें हौवकाई नहीं बल्कि रोनिन के तौर पर देखेंगे |
5 एंट मैन बचाएगा दुनिया?
एंट मैन जो अपनी पिछली फिल्म में क़्वांटम रिलम में चला गया था अब वो वापस लौट चूका है| और ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उसके टाइम ट्रेवल की वजह से एवेंजर्स थेनोस से जीत सकते हैं|
Comments
Anonymous
The Scott lang has car which is same car in the ant man and the wasp
Anonymous
Ant man Earth bachayega 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂