#MeToo: चेतन भगत ने IAS की बेटी की खोली पोल, Kiss You…लिखा चैट वायरल

चेतन भगत ने लेखिका ईरा त्रिवेदी का एक ईमेल चैट शेयर किया है। इस चैट में ईरा त्रिवेदी ने लिखा है, 'Miss You, Kiss You...' इसके बाद ईरा घिर गईं हैं।

#MeToo अभियान पर घिरे चेतन भगत को थोड़ी राहत मिली है। यौन शोषण के आरोप पर घिरने के बाद चेतन भगत ने पीड़िता से माफी मांगी थी। इसके बाद उन्होंने लेखिका ईरा त्रिवेदी का एक ईमेल चैट शेयर किया है। इस चैट में ईरा त्रिवेदी ने लिखा है, ‘Miss You, Kiss You…’ अब ये चैट शेयर करने के बाद ईरा त्रिवेदी की मुश्किल बढ़ गई है। वहीं, चेतन भगत ने मी टू आंदोलन पर सवालिया निशान खड़ा किया है। इसके साथ ही लिखा है कि अब बताओ कौन किसको किस करना चाहता है। अब देखना है कि चेतन भगत के चैट शेयर करने के बाद ईरा त्रिवेदी अपनी सफाई में क्या कहती हैं।

जानकारी के मुताबिक, चेतन भगत ने प्रूफ के साथ लिखा, ‘ 2013 में भेजे गए इस मेल से सब साफ हो चुका है। इससे साबित हो रहा है कि 2010 की घटना को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं वह झूठे थे। इसलिए गलत आरोप लगाकर इस अभियान को ना बिगाड़ें। मेरा और परिवार का मानसिक उत्पीड़न रुकना चाहिए।’ वैसे इस मामले को लेकर चेतन भगत की ओर से माफी मांगा गया था। हालांकि इस चैट के सामने आने के बाद ईरा त्रिवेदी के बारे में सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हालांकि चेतन भगत चाहते हैं कि इसको लेकर ठोस कदम उठाने की बात भी कर रहे हैं।

दो महिला पत्रकार का आरोप
चेतन भगत पर अब तक तीन महिलाओं की ओर से आरोप लगाए जा चुके हैं। वैसे आपको बताते चलें कि दो महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाए थे। आरोप में कहा था कि उन्होंने उनको स्वीट, क्यूट, फनी कहा। इसके बाद चेतन भगत ने माफी मांग ली। चेतन भगत के अलावा कैलाश खैर, रजत कपूर, पियूष मिश्रा पर महिला पत्रकरों ने भी यौन शोषण के आरोप लगाए। इन कलाकारों ने भी माफी मांग लिया। अब देखना है कि ईरा त्रिवेदी इसको लेकर क्या कदम उठाती हैं। अभी उनकी ओर से कोई सफाई नहीं आया है।

छोटे पर्दे के कलाकार भी शामिल
जिस पत्रकार ने कैलाश खेर पर आरोप लगाए हैं उसने यह भी लिखा कि मॉडल टर्न्ड एक्टर जुल्पी सईद ने उनको जबरन किस किया था। इतना ही नहीं विरोध करने पर कमरे में बंद कर रखा था। इन आरोपों के बाद जुल्पी सईद सामने नहीं आए हैं। लेकिन ऐसे गंभीर आरोप के बाद उनकी मुश्किल बढ़ती दिख रही है। इसके अलावा ऑल इंडिया बकचोद (AIB) के मशहूर युवा कॉमेडियन और यू-ट्यूबर उत्सव चक्रवर्ती पर भी एक राइटर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि आरोप लगने के साथ ही उत्सव ने अपनी सफाई पेश की थी। फिलहाल इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है।

वीडियो देखें…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.