#MeToo Exclusive: महिलाएं ध्यान दें! PM Modi से ऐसे करें डायरेक्ट शिकायत, घर बैठे मिलेगा इंसाफ

केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट www.shebox.nic.in पर जाकर महिलाएं घर बैठे यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

‘भाग के गीदड़ जाएगा किधर…’ ये लाइनें तो सुनी होगी। अब मोदी सरकार कुछ ऐसा ही करने वाली है। सरकार आपके साथ है, देश आपके साथ है। ना डरे, ना संकोच करें, बेहिचक अपने दर्द-जुल्म को बताएं। यानी कि अब यौन शोषण करने वालों की अब खैर नहीं। मोदी सरकार का ये बड़ा फैसला है। तो वहीं, महिलाओं के लिए सौगात से कम नहीं। मी टू अभियान से जुड़िए लेकिन न्याय चाहिए और दोषियों को फौरन सजा दिलवानी है तो फिर हमारी बात को गांठ बांध लिजिए। अब बस आपको एक काम करना है और अपराधी जाएगा जेल के भीतर। ध्यान से सुनिये हम जो कहने जा रहे हैं।

हमारी महिला कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने के लिए स्पेशल सेवा शुरू की है। इस सेवा के जरिए आप पुलिस स्टेशन, कोर्ट कचहरी के चक्कर काटे बिना ही दोषियों को सजा दिला सकती हैं। बस आपको एक काम करना होगा। इसके चार रास्ते हैं। इनमें से आप अपने हिसाब से रास्ता चुन सकती हैं।

चुटकी में करें शिकायत

सबसे पहले केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां जानें के बाद shebox नाम के बॉक्स पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। दूसरा उपाय थोड़ा लंबा है लेकिन बेहतर है। डायरेक्ट गूगल में टाइप करें www.shebox.nic.in एक बार और सुन लें www.shebox.nic.in पर जाएं। यहां जाने के बाद आप अपनी शिकायत दर्ज करें। मांगी जा रही सारी जानकारी को सही-सही भरें। या तीसरा रास्ता अपनाएं यानी कि min-wcd@nic.in पर अपनी लिखित शिकायत मेल करें।

एक Tweet काफी है

चौथा उपाय यह है। यदि आप ट्विटर यूज करती हैं तो फिर फटाक से #HelpMeWCD के साथ अपनी शिकायत को ट्विट करें। इस ट्विट पर मंत्रालय की ओर से फौरन एक्शन लिया जाएगा। आप चाहें तो अपनी शिकायत कॉपी संलग्न कर सकती हैं। इसके साथ ही आप मंत्रालय की ट्विटर हैंडल के साथ जरूर टैग करें। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद मंत्रालय की ओर से आपसे संपर्क किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेटी करेगी सुनवाई

आपके इन शिकायतों के लिए मोदी सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन होने जा रहा है। इस कमेटी में रिटायर हो चुके जज रहेंगे जो कि आपके केस की सुनवाई करेंगे। तो फिर किसी भी प्रकार से आपके ऑफिस या दफ्तर में यौन शोषण, उत्पीड़न या घर में ऐसी घटनाओं हो रही हैं तो शिकायत करने में देरी ना करें। सरकार ने आपको इतने सारे रास्ते दिए हैं अब तय आपको करना है की मनचलों बदमाशों को मजा कैसे चखाना है।

वीडियो देखें…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.