#MeToo अभियान के बाद चेतन भगत पर भी यौन शोषण के आरोप लगे। इसके बाद चेतन भगत ने अपनी सफाई में इरा त्रिवेदी का एक ईमेल शेयर किया था जिसके लास्ट में लिखा था ‘Miss You, Kiss You’। इस चैट को शेयर कर चेतन भगत ने खुद को सही साबित करने की कोशिश की। इस बात को बिगड़ता देख कई दिनों के बाद इरा त्रिवेदी ने इस पर अगला कदम उठाया है। इरा का कहना है कि चेतन भगत पूरा ईमेल चैट शेयर करें। हालांकि मामले को लेकर इरा ने लीगल नोटिस भेजा है। अब इस नोटिस के बाद चेतन भगत थोड़ी मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। वहीं, इरा चेतन भगत पर हावी हैं।
जानकारी के मुताबिक, इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत को लीगल नोटिस भेजा है। इसके साथ ही पूरा ईमेल चैट शेयर किया है। जिससे की चेतन भगत की हकीकत साफ दिख रही है। ऐसे में अब सबकुछ सामने आ चुका है। हालांकि इरा ने जब चेतन भगत पर आरोप लगाए थे तो चेतन भगत ने माफी मांगी थी। लेकिन कुछ दिन बाद चेतन भगत ने इरा के एक चैट को शेयर कर लिखा था कि कौन किसको किस करना चाहता है? इसके बाद मामला फिर से उछला। अब इरा का कहना है कि इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगी। फिलहाल देखन है कि चेतन भगत की ओर से क्या जवाब मिलता है।
No more lies. No more manipulation. No more shaming. The full email trail between @chetan_bhagat and me in which he says that “miss u kiss u” is a figure of speech. Also exposes how I “dodged him.” https://t.co/TPGSzV9pKV @ani_digital @PTI_News
— Ira Trivedi (@iratrivedi) October 22, 2018
इस बात पर बढ़ा विवाद
चेतन भगत ने प्रूफ के साथ लिखा था, ‘ 2013 में भेजे गए इस मेल से सब साफ हो चुका है। इससे साबित हो रहा है कि 2010 की घटना को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं वह झूठे थे। इसलिए गलत आरोप लगाकर इस अभियान को ना बिगाड़ें। मेरा और परिवार का मानसिक उत्पीड़न रुकना चाहिए।’ वैसे इस मामले को लेकर चेतन भगत की ओर से माफी मांगा गया था। हालांकि इस चैट के सामने आने के बाद ईरा त्रिवेदी के बारे में सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिला था। हालांकि चेतन भगत चाहते हैं कि इसको लेकर ठोस कदम उठाने की बात भी कर रहे थे।
So who wanted to kiss whom? @iratrivedi’s self-explanatory email from 2013 to me, esp last line, easily shows her claims from 2010 are false, and she knows this too. This mental harassment of me and my family has to stop. Please don’t harm a movement with #fakecharges #harassed pic.twitter.com/SWeaSCfHLd
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 15, 2018
दो महिला पत्रकार का आरोप
चेतन भगत पर अब तक तीन महिलाओं की ओर से आरोप लगाए जा चुके हैं। वैसे आपको बताते चलें कि दो महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाए थे। आरोप में कहा था कि उन्होंने उनको स्वीट, क्यूट, फनी कहा। इसके बाद चेतन भगत ने माफी मांग ली। चेतन भगत के अलावा कैलाश खैर, रजत कपूर, पियूष मिश्रा पर महिला पत्रकरों ने भी यौन शोषण के आरोप लगाए। इन कलाकारों ने भी माफी मांग लिया। अब देखना है कि ईरा त्रिवेदी इसको लेकर क्या कदम उठाती हैं। अभी उनकी ओर से कोई सफाई नहीं आया है।
देखें वीडियो…