#MeToo: सलमान खान की चुप्पी, पिता सलीम खान ने कहा- आदमी अपनी नजरों से गिरकर…

#MeToo अभियान पर सलमान खान चुप्पी साधे हैं। इनके पिता सलीम खान मी टू अभियान को बढ़ता देख कर बोले हैं कि कभी ना बोलने से बेहतर है कि देर से बोला जाए।

  |     |     |     |   Published 
#MeToo: सलमान खान की चुप्पी, पिता सलीम खान ने कहा- आदमी अपनी नजरों से गिरकर…

#MeToo अभियान पर अब तक सलमान खान चुप्पी साधे हुए हैं। अभियान को पब्लिक सपोर्ट मिलता देख इनके पिता सलीम खान ने जवाब दिया है। सलीम खान मी टू अभियान को बढ़ता देख कर बोले हैं कि कभी ना बोलने से बेहतर है कि देर से बोला जाए। इस अभियान को जीत मिल चुकी है। इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स इसके जरिए सलमान खान पर निशाना साध रहे हैं। वैसे इस अभियान को लेकर अमिताभ बच्चन ने भी चुप्पी तोड़ दी थी। अब देखना है कि युवाओं के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान कब मुहं खोलते हैं।

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक ट्विट किया। उन्होंने लिखा, ‘बस उनको बचाव में एक ही बात बोलनी आती है कि इतना लेट क्यों, लेट क्यों? लेकिन ये तो हमेशा के लिए चुप्पी साधने से बेहतर है देरी से बोला जाए। हमें रिजल्ट का क्या इंतजार करना। इस मुहिम को जनता का साथ मिल चुका है और जीत मिल गई है। आदमी पहाड़ से गिर कर खड्ढा हो सकता है लेकिन अपनी नजरों से गिरकर नहीं।’ इस बात ने लोगों का दिल जीत लिया है। एक प्रकार से इस ट्विट ने जाहिर कर दिया है कि पीड़िताओं को इनका समर्थन मिल गया है। वे काफी खुश हैं।

अमिताभ बच्चन की राय
इस मामले को लेकर अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन (11अक्टूबर) के मौके पर कहा था। बिग बी ने कहा था, ‘किसी भी महिला के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार, अपमान नहीं होना चाहिए। खासकर ऑफिस या कार्यस्थल पर। ऐसे कृत्यों को तुरंत संबंधित अधिकारियों की जानकारी में लाना चाहिए। लिखित शिकायत दर्ज करने या कानून का सहारा लेना चाहिए। साथ ही साथ शोषण के खिलाफ त्वरित और सटीक रास्ते अपनानें चाहिए। अनुशासन, जागरूक नागरिक और नैतिकता प्रारंभिक स्तर पर अपनाना चाहिए।’ इससे पहले बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी राय रखी थी।

बिग बी की बेटी का कहना
अपनी किताब लॉन्चिंग के दौरान श्वेता बच्चन ने कहा था, ‘मैं एक महिला हूं और निश्चित रूप से मैं उन महिलाओं का समर्थन करती हूं, जो बाहर आ रहे हैं और बोल रहे हैं। मैं काम के लिए सुरक्षित वातावरण चाहती हूं। ये कहानियां दिल तोड़ रही हैं। मुझे लगता है कि इस तरह की गतिविधियों को समर्थन करना चाहिए।’ वैसे सबसे पहले बच्चन परिवार की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी राय रखी थी। इसके बाद बिग बी और श्वेता बच्चन ने रखी। हालांकि सलमान खान से इसके बारे में पूछा गया था कि लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

देखें वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रवि गुप्ता

पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.

ravi.gupta@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply