80 और 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने ना सिर्फ अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीता बल्कि अपनी एक्टिंग से भी एक अलग पहचान बनाई. भले ही एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन वो आए दिन पब्लिक अपीयरेंस दे रही हैं. हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का हिस्सा बनी थी. जहां उन्होंने कई खुलासे किए. वहीं अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मीनाक्षी ने पुराने दिनों में अपने को-स्टार्स राजेश खन्ना, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और सनी देओल के साथ फिल्म काम करने के अनुभव को साझा किया है. यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया जल्द करने वाली हैं शादी, सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया अपने प्रिंस चार्मिंग का लुक!
सनी देओल के साथ किंसिग सीन पर की बात
साल 1987 में आई फिल्म ‘डकैत’ में मीनाक्षी शेषाद्रि, सनी देओल, राखी, रजा मुराद, परेश रावल, उर्मिला मातोंडकर और सुरेश ओबेरॉय नजर आए थे. यह फिल्म एक ऐसे इंसान पर थी, जो जमींदारों की जुल्मों की वजह से डकैत बन जाता है. एक्ट्रेस मीनाक्षी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म ‘डकैत’ में सनी देओल के साथ एक गाने के ठीक पहले उनका एक किसिंग सीन भी था. हालांकि फिल्म में यह सीन नहीं दिखाया गया है, क्योंकि सेंसर बोर्ड द्वारा इस पर कैंची चला दी गई थी. वो सीन करने के बारे में कहती हैं कि, ‘सनी देओल बहुत ही प्रोफेशनल थे और इस सीन को करने में सहज होने के लिए मैं पूरा श्रेय सनी देओल को देती हूं’. सनी के साथ मीनाक्षी ने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आती थी.
संजय दत्त की तारीफ करती दिखी मीनाक्षी
वहीं संजय दत्त के साथ अपने काम के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि, ‘मैंने उनके साथ एक फैन मोमेंट के नोट पर शुरुआत की थी. जब मैंने उन्हें टीना मुनीम के साथ रॉकी के लिए शूटिंग करते हुए देखा था. तब मैं बहुत छोटी थी, उस समय वह मुझे बहुत हैंडसम और क्यूट लगते थे. इसके बाद मुझे फिल्म ‘इनाम दस हजार’ में संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला था’. यह भी पढ़ें: HBD Meenakshi Sheshadri: जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर के अलावा कुमार सानू संग थे मीनाक्षी शेषाद्रि के अफेयर के चर्चे
अमिताभ बच्चन के साथ अनुभव किया शेयर
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन के साथ भी अपने काम के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि ‘अमित जी के साथ शहंशाह के गाने के दौरान लिए गए एरियल शॉट्स को कभी नहीं भूल सकती’.
मीनाक्षी की फिल्में
बता दें, मीनाक्षी (Meenakshi Seshadri) ने 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीष माइसोर से शादी की थी. शादी के बाद वह पति के साथ यूएस शिफ्ट हो गई थीं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म घातक के बाद मीनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी क्योंकि वह फिर अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहती थीं. वहीं अगर उनकी फिल्मों की बात की जाए तो मीनाक्षी ने ‘दामिनी’, ‘हीरो’, ‘घायल’, ‘घर हो तो ऐसा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: