मेगन मार्कल ने शादी के दो साल बाद लिया था तलाक, आज प्रिंस हैरी संग दोबारा शादी

प्रिंस हैरी की दुल्हन मेगन मार्कल ले चुकी हैं तलाक, हो रही है दूसरी शादी

प्रिंस हैरी की दुल्हन मेगन मार्कल ले चुकी हैं तलाक, हो रही है दूसरी शादी

अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मार्कल का जन्म 4 अगस्त, 1981 को लॉस एंजेलिस में हुआ था| मेगन के माता-पिता शादी के कुछ साल बाद ही अलग हो गए थे| उनके माता-पिता डोरिया रागलैंड और थॉमस मार्कल का तलाक हो गया|

इसके बाद मेगन की परवरिश उनकी माँ ने की| Northwestern University in Illinois से मेगन ने साल 2003 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया| यही नहीं बल्कि प्रिंस हैरी से पहले मेगन ने हॉलीवुड प्रोड्यूसर Trevor Engelson से साल 2011 में शादी की थी हालाँकि ये रिश्ता 2 साल बाद ही टूट गया|

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल की शादी इस शनिवार को होने जा रही है। यह शादी इंग्लैंड के शहर विंडसर में होगी। उनकी शादी का लाइव प्रसारण टीवी पर किया जाएगा और इस तरह दुनियाभर के लोग इस रॉयल शादी को लाइव देख पाएंगे। इस शाही शादी की चर्चा दुनियाभर में है। इस रॉयल वेडिंग में भारत तोहफे में सांड देनेवाला है

। मैरी- द इंडियन बुल’ नाम का यह सांड फिलहाल महाराष्ट्र के एक सेंचुरी में रह रहा है। प्रिंस हैरी और मेगन के सम्मान में इसका नाम ‘मैरी’ रखा गया। यह उनकी शादी के लिए सबसे अनूठा तोहफा होगा क्योंकि उन दोनों का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है। पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीटा ने इस बैल को गोद लिया हुआ है। फिलहाल सर्द मौसम के बीच मैरी को लंदन नहीं भेजा जा सकता, इसलिए उसकी तस्वीर को खूबसूरत से फ्रेम में जड़कर भेजा जाएगा।

इस मौके को खास बनाने के लिए एक कार को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इस कार की छत पर ब्रिटिश और यूएस के झंडे होंगे और कार के ग्लव बॉक्स में ‘मेगन हैरी से प्यार करती है’ और ‘प्यार ही सब कुछ है जो आपको चाहिए’ लिखा होगा। आर्टिसन कॉन्डम मैनुफेक्चरर ‘क्राउन ज्वेल्स’ ने इस अवसर को बेहतरीन बनाने के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने प्रिंस के लिए ‘अच्छी फिटिंग’ वाला बेहतरीन कॉन्डम तैयार किया है। इसे एक खूबसूरत केस में रखा जाएगा और जब यह पेश किया जाएगा तो “God Save the Queen and The Star Spangled Banner” वाला गाना बजेगा और केस में इस जोड़ी की खूबसूरत तस्वीर दिखाई देगी। साथ ही उसमें लिखा होगा “तुम्हारा प्रिंस आएगा।

रिसेप्शन सहित शादी के बाद होने वाले रॉयल फंक्शन में कुल मिलाकर 2,640 मेहमानों को निमंत्रित किया है। इनमें से 1200 उन मेहमानों को बुलाया गया है जो अपने क्षेत्र में समाज सेवा या कोई प्रेरणादायक काम कर चुके हैं लेकिन इसी के साथ शादी के समारोह में शामिल होने वाली इन मेहमानो का एक खास तरह का फरमान भी जारी किया गया है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस शाही शादी में शामिल होंगी, वह मेगन की काफी अच्छी दोस्त हैं।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।