महक चहल हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, मिनटो मे उड़े 49 हजार रुपये

महक चहल को लेकर एक बडी खंबर सामने आ रही है। खंबरे है की महक चहल के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है। 5 मिनट के अंदर महक चहल के अकाउंट से 49 हजार रुपये उड़ गए।हक चहल ने इस बारे में बताते हुए कहा- 'मुझे एक कुरियर गुरुग्राम भेजना था और इस सिलसिले में, मैं एक कुरियर कंपनी का नंबर इंटरनेट की मदद से खोजा। इस बीच मुझे नेट पर एक व्यक्ति का नंबर मिला  जिसपर  मैंने कॉल किया।

  |     |     |     |   Updated 
महक चहल  हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, मिनटो मे उड़े 49 हजार रुपये

महक चहल (mahekk chahal )टीवी इंडस्ट्री कि फेमस एक्ट्रेस में से एक है। एक्ट्रेस ने एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’ से काफी फेम हासील किया था। हाल हा में महक चहल को लेकर एक बडी खंबर सामने आ रही है। खंबरे है की महक चहल के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है। 5 मिनट के अंदर महक चहल के अकाउंट से 49 हजार रुपये उड़ गए।

mahekk chahal
mahekk chahal

महक चहल  के साथ हुई ऑनलाइन ठगी

दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महक चहल ने इस बारे में बताते हुए कहा- ‘मुझे एक कुरियर गुरुग्राम भेजना था और इस सिलसिले में, मैं एक कुरियर कंपनी का नंबर इंटरनेट की मदद से खोजा। इस बीच मुझे नेट पर एक व्यक्ति का नंबर मिला  जिसपर  मैंने कॉल किया। उस शख्स ने खुद को एक बड़ी कुरियर सर्विस कंपनी से  बताया। फिर उसने अपनी वेबसाइट की मदद से सामान भेजने के लिए मेरी मदद करने की कोशिश करने का ड्रामा  शुरु किया। मैंने उनकी वेबसाइट पर रजिस्टर किया और फिर पेमेंट के लिए मैंने ऑनलाइन माध्यम चुना।’

mahekk chahal
mahekk chahal

ऑनलाइन माध्यम से की थी पेमेंट

महक ने आगे पूरा मामला बताते हुए कहा- ‘मैंने गूगल पे से पेमेंट करने की कोशिश की  लेकिन उससे पेमेंट नहीं हुई। इसके बाद उस शख्स ने एक लिंक भेजा और कहा कि मैंम आप इस लिंक पर क्लिक करके भी पेमेंट कर सकती हैं। इसके बाद उन्होंने मुझे यूपीआई पंच करने के लिए कहा। फिर एक मैसेज मेरे फोन पर आया जिसे 20 सेकेंड के अंदर मुझे उन्हें बताना था। इस एक स्टेप के बाद मेरे पैसे अकाउंट से कटने लगे तो मैंने तुरंत बैंक को फोन लगाया। इसके बाद मुझे पता चला कि मेरे साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। बैंक को मैंने सारी डिटेल दी और उन्होंने मेरा अकाउंट फ्रीज कर दिया। इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को भी इसकी  सूचना दी और इसे बारे में शिकायत दर्ज करवाई।’

mahekk chahal
mahekk chahal

ऑनलाइन के जमाने में चुटकियों में हो सकते है आपके अकाउंट से पैसे कट

इसके अलावा महक ने कहा- ‘पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और मेरी एफआईआर को दर्ज किया। जिस नंबर से मेरी बात हुई थी वह नंबर बंद आ रहा था। आरोपियों ने सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिए होंगे। ये चिटर्स बहुत ही चालाकी से घटना को अंजाम देते हैं। मैं बहुत हैरान हूं कि ऑनलाइन के जमाने में चुटकियों में आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। इसीलिए सभी को इंटरनेट के जमाने में ज्यादा सतर्क होने की भी आवश्यकता है।’

ष्मिता सेन ने ललित मोदी से की गुपचुप सगाई? फोटो में फ्लॉन्ट की ‘इंगेजमेंट’ रिंग! देखें रोमांटिक तस्वीरें

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply