#MeToo पर शिल्पा शिंदे का बयान- यहां रेप नहीं, सबकुछ आपसी सहमति से होता है

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने #MeToo मूवमेंट पर दिया बयान, बोली ये चीजें पूरी तरह से गिव ऐंड टेक पॉलिसी से जुड़ा है।

  |     |     |     |   Updated 
#MeToo पर शिल्पा शिंदे का बयान- यहां रेप नहीं, सबकुछ आपसी सहमति से होता है

देश में इन दिनों #Metoo मूवमेंट की लहर जोरों से चल रहीं हैं। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर भी माहौल गरम है। छोटे पर्दे की एक्ट्रेस हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी के बाद अब बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे का इस पर बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने #MeToo पर बड़ी बेबाकी से बोलते हुए कहा है कि छोटे पर्दे पर रेप नहीं होते हैं। यहां सबकुछ आपसी सहमति से होता है।

शिल्पा शिल्दें ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा-‘सब बकवास है। ये सभी बातें उसी समय उठानी चाहिए जब घटना घटी है। जब होता है तभी बोला, बाद में बोलने का क्या फायदा। बाद में आप अवाज उठाते हो, उसको कोई नहीं सुनेगा। सिर्फ कन्ट्रोवर्सी ही होगी। और कुछ नहीं होगा। यहां तक इससे मैंने भी सीखा है। जब होता है… तभी बोलों वरना बाद में कोई फायदा नहीं।’

इसके साथ ही शिल्पा आगे कहती हैं- ‘हमारी इंडस्ट्री में जो भी चीजें होती हैं। आपसी सहमति से होता है। यहां कोई किसी का रेप नहीं करता है। ये चीजें केवल एंटरटेनमेंट इडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर इंडस्ट्री में होता है। यहां जो लोग काम कर रहे हो, जिन्हें काम मिल रहा है, क्या सब के सब लोग खराब है? ऐसा नहीं है। ये सब पूरी तरह से आप पवर निर्भर करता है। ये चीजें पूरी तरह से गिव ऐंड टेक पॉलिसी से जुड़ा है।

View this post on Instagram

Love u all 💕

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) on

वहीं #MeToo के चलते दिन पर दिन कई चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसको तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण आरोपों पर इस मूवमेंट को तेजी से हवा मिली है। इसको लेकर बॉलीवुड दो तरफा बटता हुआ नजर आ रहा है वहीं अब छोटे पर्दे पर भी इस अभियान को लेकर स्टार्स बेबाकी के साथ अपनी राय रख रहे हैं। वेल शिल्पा शिंदे के #MeToo पर दिए गए इस तरह के बयान पर आपका क्या कहना है। हमें नीचें कमेट्स लिखकर जरूर बताए।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply