#MeToo पर बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के सभी सितारें अपना समर्थन कर रहे हैं। इसके चलते हर कोई बेहिचक अपनी आपबीती दुनिया को बता रहा है। तनुश्री दत्ता के कई बार सपोर्ट में आई एक्ट्रेस रवीना टंड़न (Raveena Tandon) ने इस पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ गलत व्यवहार की अनगिनत कहानियां है। जो उन्हें हमेशा गुस्सा दिलाती हैं।
#MeToo पर बोलती हुई रवीना ने कहा, ‘मेरा कभी यौन उत्पीड़न नहीं हुआ क्योंकि मैं ऐसी नहीं थी कि इसे बर्दाश्त कर लूं। मैं मुंहतोड़ जवाब देती। लेकिन मैं उस सदमे को समझ सकती हूं जिससे युवा लड़कियों को गुजरना पड़ता है। ऐसे अनुभव सुनना बेहद ही दुखी और निराश करने वाला है। मुझे इस पर सिर्फ गुस्सा आता है।’
उन्होंने कहा ‘मैंने पेशे से संबंधी उत्पीड़न झेला है। मैंने कुछ फिल्मे इसके चलते खोई हैं। कुछ महिला पत्रकार अपने समाचार में हमारी छवि खराब करती थी। वो उन अभितेताओं की मदद करती थी। वो वक्त बेहद ही परेशान करने वाला था, क्योंकि उनकी छवि खराब कर दी थी। ऐसे लोग किसी एक्ट्रेस का लाइफ खराब करने के लिए मिलकर काम करते हैं। भले ही मेरे साथ यौन उत्पीड़न न हो, लेकिन पेशे से संबंधी उत्पीड़न जरूर है।’
तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरी
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर वाले विवाद में रवीना टंडन ने भी अपनी बात रखते हुए एक ट्विट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में ऐसी भी महिलाएं होती है जो पहले तो अपने पति पर कंट्रोल नहीं रखती और बाद में वह किसी और के साथ फ्लर्ट करने लगते है। रवीना टंडन ने यह ट्विट तनुश्री द्ता केस में किया था लेकिन लोगों ने रवीना टंडन के ट्वीट को अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विकंल खन्ना से ही जोड़ दिया। यह बात रवीना टंडन को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने लोगों के ऐसा करने पर उनकी क्लास लगाई।
लेकिन रवीना टंडन ने लोगों को करारा जवाब देते हुए अपने ट्विट में लिखा,’कुछ लोग बिना मेरे अतीत की जानकारी के मुझे कैसे किसी से जोड़ने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। मैंने जो प्रतिक्रिया दी वो मुझसे जुड़ी हुई नहीं थी। इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ जो कुछ भी होता है वो इससे जुड़ी हुई थी। मैंने किसी एक इंसान को इस समय निशाना नहीं बना रही हूं।