पाकिस्तान के कराची में मीका सिंह नाइट करने के बाद विवादों में घिरें मीका सिंह पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लोईज (Federation Of Western India Cine Employees) ने बॉलीवुड फिल्मों में गाने और उनके एल्बम पर बैन लगा दिया। इस फर मीका सिंह ने फेडरेशन को एक पत्र लिखकर अपना पक्ष रखने की अपील की है, जिसकी जानकारी फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एक वीडियो के जरिए और मीका सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
दरअसल, मीका सिंह (Mika Singh Night At Karachi) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह फेडरेशन के अध्यक्ष का ने एक मैसेज दिया है। वीडियो के जरिए ने बीएन तिवारी ने कहा,’मीका सिंह का लेटर आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह फेडरेशन की हर बात को मानने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि यदि मुझसे गलती हुई है, तो मैं पूरे देश से माफी मांगने के लिए तैयार हूं। मगर जब तक आपने हमें सुना नहीं, तब तक हम पर प्रतिबंध नहीं लगाएं।’
यहां देखिए मीका सिंह का ट्वीट और बीएन दीक्षित का वीडियो-
I would like to sincerely thank Mr. BN Tiwari and #FWICE for being so understanding towards me and my sentiments. As I always have done, I will continue to do good for my society and the people of my Country. JaiHind 🙏🏻.. #Supportindiansingers #Banpaksitanisingers … pic.twitter.com/Zsj3uHi2uU
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 18, 2019
फेडरेशन के साथ मीका सिंह की मीटिंग के बाद होगा बैन पर फैसला
बीएन दीक्षित ने वीडियो में बताया कि फेडरेशन की एक टीम के साथ मंगलवार यानी 20 अगस्त को मीका सिंह की मीटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी कमेटी ने फैसला लिया है कि जब तक यह मीटिंग नहीं हो जाती, तब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने मीडिया और लोगों से भी अपील की है कि जब तक ये कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनके नाम पर कोई अफवाहें नहीं फैलाएं। इस मीटिंग के बाद फैसला होगा कि मीका सिंह पर बैन लगाना चाहिए या नहीं।
मीका सिंह ने फेडरेशन का जताया आभार
मीका सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’मेरी भावनाओं और मुझे समझने के लिए मैं बीएन तिवारी और फेडरेशन (FWICE) का धन्यवाद करता हूं। जैसा मैं हमेशा करता आया हूं, मैं लगातार मेरी सोसाइटी और देश के लोगों के लिए अच्छा करता रहूंगा। जय हिंद।’ आपको बता दें कि मीका सिंह ने 8 अगस्त को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के कजिन के बेटी शादी में परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें आतंकवादी संगठन, आईएसआई और दाऊद इब्राहिम के परिवार के लोग शामिल थे।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के लोगों ने किया प्रदर्शन
वहीं आज दोपहर, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के सदस्यों ने मीका सिंह के खिलाफ उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों के हाथ में कई पोस्टर और बैनर थे। जिनपर ‘देश से बड़ा पैसा नहीं होता’, मीका सिंह गो बैक पाकिस्तान’ और ‘मीका सिंह शेम-शेम’ के नारे लिखे हुए थे।
प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन, मीका सिंह ने जताया आभार
मीका सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन रहे लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सख्त कदम उठाया और प्रदर्शन करने वालों को वहां से भगा दिया। इस पर मीका सिंह ने मुंबई पुलिस और ओशिवारा पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’मैं मुंबई पुलिस, मुंबई पुलिस कमिश्नर और ओशिवारा पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेने और सुरेश और लोगों द्वारा की गई हिंसा रोकने के लिए धन्यवाद करता हूं। एक नागरिक के तौर पर इसकी सराहना करता हूं और एक बार फिर से धन्यवाद।’
I would like to thank @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice and #oshiwarapolice for their immediate action to stop violence by the #aiwca people and suresh . I really appreciate this as a citizen thank you once again…
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 19, 2019
कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आए मीका सिंह, देखिए वीडियो…