मिलन टॉकीज का पहला पोस्टर लॉन्च, सिनेमाघर के छज्जे पर एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ को सीन समझाते दिखे अली फजल

अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ स्टारर फिल्म मिलन टॉकिज का पहला पोस्टर लॉन्च हो गया है। पोस्टर में अली फजल एक थियेटर के छज्जे पर बैठकर श्रद्धा श्रीनाथ को कुछ समझा रहे हैं और वो मुस्करा रही हैं।

फिल्म मिलन टॉकीज के पोस्टर में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ। (साभारः इंस्टाग्राम)

फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ का आज फर्स्ट लुक यानि पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है। अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ स्टारर यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म के इस पोस्टर में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ एक सिंगल स्क्रीन थियेटर के छज्जे पर बैठे हुए हैं। अली फजल एक डायरेक्टर की तरह कोई सीन बता रहे हैं और श्रद्धा श्रीनाथ उसे देखते हुए मुस्करा रही हैं।

फिल्म का पोस्टर फिल्मी लव स्टोरी झलक दिखा रही है। एक्टर अली फजल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,’बकैती और उसमें से पनपी हमारी लव स्टोरी। यह रहा हमारी फिल्म मिलन टॉकिज का पहला लुक, ट्रेलर कल लॉन्च होगा।’ फिल्म को तिग्मांशु धुलिया ने डायरेक्ट किया है और पीएस चटवाल ने प्रोड्यूसर हैं।

देशी रोमेंटिक लव स्टोरी

तिंग्माशु धुलिया ने पहले ही कहा था कि फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ उनके दिल के काफी करीब हैं क्योंकि यह बहुत सुंदर देशी रोमेंटिक लव स्टोरी है, जिसे उत्तर प्रदेश में फिल्माया गया है। फिल्म का स्क्रीन प्ले तिग्मांशु धुलिया और कमल पांडे ने लिखा है। फिल्म अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ के अलावा आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, रीचा सिन्हा और सिकंदर खेर हैं।

यहां देखिए अली फजल का पोस्ट

20 फरवरी को लॉन्च होगा ट्रेलर

फिल्म को फिल्मी कीड़ा प्रोडक्शन ने ओम प्रकाश भट्ट (पर्पल बेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का म्यूजिक जी स्टूडियो से रिकॉर्डज फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी जबकि 20 फरवरी को लॉन्च होगा। प्रोड्यूसर पीएस चटवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस फिल्म को तिग्माशु धुलिया के मार्गदर्शन में बनाया गया और यह फिल्म देखने में बहुत ही मजा आने वाला है।

फिल्म की डिफरेंट लव स्टोरी

पीएस चटवाल ने कहा कि फिल्म में एक डिफरेंट लव स्टोरी को दिखाया गया है और यह लोगों के अच्छे से एंटरटेन कर पाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि 15 मार्च को ‘मिलन टॉकीज’ देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में जाएंगे। आपको बता दें कि अली फजल आखिरी बार वेब सीरिज ‘मिर्जापुर’ में नजर आए थे और उससे पहले वह फुकरे रिटर्न में दिखाई दिए थे।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।