मिलन टॉकीज का ट्रेलर लॉन्च, गर्लफ्रेंड श्रद्धा श्रीनाथ को पास करवाने के लिए चीटिंग कराते दिखे अली फजल

फिल्म मिलन टॉकीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ की रोमेंटिंक लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में अली फजल ने अनु नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म 'मिलन टॉकिज' का ट्रेलर लॉन्च करने के दौरान अली फजल, श्रद्धा श्रीनाथ, आशुतोष राणा और तिग्माशु धुलिया।

फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की शुरुआत में एक डायलॉग और सिनेमा हॉल यानि ‘मिलन टॉकीज’ से शुरू होती है। फिल्म में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ की रोमेंटिंक लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में अली फजल ने अनु नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो फिल्मों का बहुत बड़ा डायरेक्टर बनना चाहता है। लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा श्रीनाथ यानि मैथेली से प्यार करते हैं और शादी के लिए प्रपोज करत हैं।

अनु के प्रपोज करने के बाद मैथेली उन्हें बताती है कि वह जब तक वह एग्जाम में पास नहीं होगी तब उसकी शादी नहीं होगी। तब अनु उसका एग्जाम क्लियर करवाने के लिए नकल करवाता है। अनु अपने कैमरा के लैंस से जूम करके मैथेली का प्रश्न पत्र के सवाल देखते हैं, जिसके बाद ब्लूटूथ के जरिए उसका जवाब बताता है।

फिल्म लव के साथ-साथ रोमांस और कॉमेडी का तड़का है। पूरे ट्रेलर के दौरान बकैती सॉन्ग का बैकग्राउंड म्यूजिक चलता है। फिल्म में इंटरकास्ट मैरिज के लिए संघर्ष करने की कहानी को भी बताया गया है। क्योंकि फिल्म में आशुतोष राणा का डायलॉग है,’हम पंडा हैं,मर्यादा का पालन करना हमारा धर्म भी है और धंधा भी।’ फिल्म में आशुतोष राणा मैथेली के पिता का किरदार निभा रहे हैं।

15 मार्च को होगी रिलीज

फिल्म का ट्रेलर देखने में बड़ा ही इंटरेस्टिंग कहानी बयां कर रही है। लेकिन हकीकत तो फिल्म देखने के बाद ही चलेगी। फिलहाल ट्रेलर में डायलॉग और म्यूजिक तो धांसू है। कॉमेडी भी अच्छी है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी शानदार है। पूरी कहानी जानने के लिए हमे फिल्म रिलीज होने का इंतजार करना होगा।  फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।

ये कलाकार भी हैं फिल्म में

तिंग्माशु धुलिया ने पहले ही कहा था कि फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ उनके दिल के काफी करीब हैं क्योंकि यह बहुत सुंदर देशी रोमेंटिक लव स्टोरी है, जिसे उत्तर प्रदेश में फिल्माया गया है। फिल्म का स्क्रीन प्ले तिग्मांशु धुलिया और कमल पांडे ने लिखा है। फिल्म अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ के अलावा आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, रीचा सिन्हा और सिकंदर खेर हैं।

यहां देखिए फिल्म मिलन टॉकिज का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।