Mira Rajput Birthday: सिंपल गर्ल से स्टाइल दीवा बनने तक, देखिए मीरा राजपूत का स्टाइलिश सफर

मीरा राजपूत (Mira Rajput Birthday) अपने ट्रेंडी लुक हमेशा तारीफ पाती हैं। लेकिन शुरू उनका इतना स्टाइलिश (Mira Rajput Style) अंदाज नहीं था, पिछले कुछ वक्त में उनके स्टाइल में काफी बदलाव आया है। देखिए तस्वीरें।

मीरा राजपूत का आज जन्मदिन हैं (फोटो: इंस्टाग्राम)

आज मीरा राजपूत (Mira Rajput Birthday) का जन्मदिन है। 7 सितंबर 1994 को दिल्ली में जन्मीं मीरा राजपूत ने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से शादी की है। इस कपल के दो बच्चे हैं। लेकिन दो बच्चों की मां मीरा इन सब जिम्मेदारियों के बीच भी स्टाइल से समझौता नहीं करती हैं और अपने स्टाइल से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं।

चाहे कोई इवेंट हो या फैमिली आउटिंग, मीरा राजपूत (Mira Rajput Style) अपने ट्रेंडी लुक हमेशा तारीफ पाती हैं। लेकिन मीरा का ये स्टाइलिश अंदाज शुरू से ऐसा नहीं था, बल्कि पिछले कुछ वक्त में उनके स्टाइल में काफी बदलाव आया है। एक सिंपल दिल्ली गर्ल से स्टाइल दीवा बनने तक का उनका सफर बेहद दिलचस्प है। इस खास मौके पर हम आपको उनके स्टाइल का सफर दिखाते हैं।

देखिए मीरा राजपूत का स्टाइलिश सफर…

मीरा राजपूत पहले सिंपल लुक में नजर आती थीं। डेनिम और टीशर्ट में अक्सर वो कैजुअल लुक कैरी करती थीं।

लेकिन उनका ट्रेंडी अवतार उनकी शादी में देखने मिले जिस पर सबकी नजरें ठहर गईं। उनके लुक की खूब तारीफ हुई थी।

प्रेग्नेंसी के वक्त भी मीरा राजपूत ने अपने स्टाइल के साथ समझौता नहीं किया। डेनिम ड्रेस से लेकर शॉर्ट्स तक, हर आउटफिट में नजर आईं।

जिम और योगा करते वक्त भी ये पूरा ध्यान रखती हैं कि उनके ट्रेंडी लुक में कोई कमी ना रहे।

सिर्फ वेस्टर्न नहीं, ट्रेडिशनल कपड़ों में भी ये दीवा काफी खूबसूरत और स्टाइलिस लगती हैं। हर लुक को कॉन्फिडेंटली कैरी करना जानती हैं।

अपने स्टाइल और लुक से ये हर मौके पर शाहिद कपूर को पूरी तरह कॉम्प्लीमेंट करती हैं। साथ में ये कपल काफी खूबसूरत लगते हैं।

शाहिद कपूर के फोन में सेव थी मीरा राजपूत की ये पहली तस्वीर, पोस्ट शेयर कर कुछ इस अंदाज में जताया प्यार…

वीडियो में देखिए शाहिद कपूर ने कैसे मीरा राजपूत का रैम्प वॉक बिगाड़ा…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।