कबीर सिंह फिल्म देखने के बाद मीरा राजपूत हुई शाहिद कपूर की दीवानी, बातों ही बातों में दिया ये खास मैसेज

कबीर सिंह (Kabir Singh Movie) फिल्म की गुरूवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी पहुंची थी। फिल्म देखने के बाद मीरा ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के नाम बेहद ही खास मैसेज लिखा, जिसे पढ़ने के बाद आपका भी दिल खुश हो जाएगा।

कबीर सिंह देखने के बाद मीरा राजपूत का रिएक्शन (फोटो साभार- मानव/विरल)

फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) 21 जून यानी आज सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी  (Kiara Advani) लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की गुरुवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। इस दौरान शाहिद कपूर का पूरा परिवार भी वहां मौजूद रहा। सभी को यह फिल्म काफी पसंद आई, लेकिन जिस अंदाज में मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपने पति की तारीफ की वो सही में देखने लायक रहा। दरअसल फिल्म देखने के बाद मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर के नाम एक बेहद ही प्यार और प्राउड फील करने वाला मैसेज शेयर किया।

 मीरा राजपूत (Mira Rajput Shahid Kapoor) को शाहिद कपूर की एक्टिंग बेहद ही पसंद आई इसी वजह से उन्होंने फिल्म के गाने की एक लाइन का इस्तेमाल करते हुए अपने पति की तारीफ की। मीरा राजपूत ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा- ‘आ जमाने आजमाले रुठता नहीं, फासलों से हौसला यें टूटता नहीं’। मुझे तुम पर गर्व है और ये तुम्हारा वक्त है चमकने का।’ वैसे मीरा के इस प्यारे से मैसेज को देखकर किसी के चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी।

यहां देखिए मीरा राजपूत का पोस्ट

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर का किरदार बेहद ही शानदार है। वह इस फिल्म में एक सिरफिरे आशिक के किरदार में नजर आए हैं जोकि अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है। वहीं, कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में काफी प्यारी और मासूम दिखाई गई हैं। कुलमिलकर कहे तो इस फिल्म में दोनों की जोड़ी हिट रही है।

Kabir Singh Movie Review: सिरफिरे आशिक बनकर भी छाए शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी की मासूमियत ने जीता लोगों का दिल

यहां देखिए शाहिद कपूर से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।