Mirchi Music Awards: दीपिका पादुकोण के नाम का सिक्का यहाँ भी उछला, इस ख़ास अवॉर्ड की हक़दार बनीं ये एक्ट्रेस

मिर्ची म्युज़िक अवॉर्ड्स (Mirchi Music Awards:) की शाम नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) समेत दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के नाम! म्युज़िक इंडस्ट्री से जुड़े इन स्टार्स को भी मिला अवॉर्ड!

  |     |     |     |   Published 
Mirchi Music Awards: दीपिका पादुकोण के नाम का सिक्का यहाँ भी उछला, इस ख़ास अवॉर्ड की हक़दार बनीं ये एक्ट्रेस

हाल ही में आयोजित मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स(Mirchi Music Awards) में सितारों की धूम रही। ये अवॉर्ड फंक्शन मुंबई के अंधेरी स्थित स्टूडियो में आयोजित किया गया था, और शेखर रवजियानी, अपारशक्ति खुराना और नीती मोहन इस ग्रैंड शो को होस्ट कर रहे थे। बॉलीवुड सेलेब्स दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone), ए आर रहमान(A R Rahman), तापसी पन्नू(Taapsee Pannu), रवीना टंडन, नेहा भसीन, सनी लियोन और उर्वशी रौतेला जैसे कई कलाकार यहाँ उपस्थित थे।

तलत अजीज, श्रेया घोषाल, हिमेश रेशमिया, इला अरुण, आनंदजी और बप्पी लहरी जैसे कई म्युज़िक इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को भी यहाँ देखा गया। यहाँ खासकर दीपिका पादुकोणे ने सबको अपनी और आकर्षित किया। पिछले कई दिनों से फिल्म ’83’ के लिए सुर्खियां बटोर रहीं इस अभिनेत्री ने यहाँ अपने अपीयरेंस से सबको इम्प्रेस कर दिया। बता दें कि दीपिका ने यहाँ ‘मेक इट लार्ज’ अवार्ड का ख़िताब जीता। इस फंक्शन में दीपिका ब्लैक कलर के आउटफिट में नज़र आईं। वहीँ, तापसी पन्नू भी यहाँ मौजूद थीं जो ब्लैक गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

View this post on Instagram

Through the shadows …. #mirchimusicawards

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

यहाँ देखिये इस अवॉर्ड के विनर्स की पूरी लिस्ट

सॉन्ग ऑफ़ द ईयर: कलंक टाइटल ट्रैक (फिल्म: कलंक)

एल्बम ऑफ द ईयर: केसरी

इंडीज सॉन्ग ऑफ द ईयर: जाने मेरीये

एल्बम: जान मेरी (एल्बम)

बेस्ट मेल सिंगर ऑफ़ द ईयर: अरिजीत सिंह (गाने: कलंक टाइटल ट्रैक, फिल्म: कलंक)

बेस्ट फीमेल सिंगर ऑफ़ द ईयर: श्रेया घोषाल (गाने: घर मोर परदेसिया, फिल्म: कलंक)

म्युज़िक कम्पोज़र ऑफ़ द ईयर: प्रीतम (गाने: कलंक टाइटल ट्रैक, फिल्म: कलंक)

गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य (गाने : कलंक टाइटल ट्रैक, फिल्म: कलंक)

श्रोताओं की पसंद का गीत: बेखयाली (फ़िल्म: कबीर सिंह)

श्रोताओं की पसंद एल्बम ऑफ़ द ईयर फ़िल्म: कबीर सिंह

श्रोताओं की पसंद का इंडीज सॉन्ग ऑफ़ द ईयर: वास्ते

आगामी मेल गायक की: अभिजीत श्रीवास्तव (गाने: चश्मा, फिल्म: भारत)

आगामी फीमेल गीतकार: आकांक्षा शर्मा (गाने: तुम चले गए, फिल्म: मरुधर एक्सप्रेस)

आगामी म्युज़िक कम्पोज़र: पीयूष शंकर (गाने: नैना ये, फ़िल्म: आर्टिकल 15)

आगामी सिंगर : साहिब (गाने : लहू का रंग कारा, फिल्म: लाल कप्तान)

सर्वश्रेष्ठ गीत निर्माता (प्रोग्रामिंग और अरेंजिंग): डीजे फुकन, प्रसाद सश्ते, प्रकाश पीटर्स और सनी एमआर (गाने: घर मोर परदेसिया, फिल्म: कलंक)

सर्वश्रेष्ठ गीत इंजीनियर (रिकॉर्डिंग और मिश्रण): विजय दयाल (गीत: जुगराफिया, एल्बम: सुपर 30)

सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि स्कोर: मंगेश धाकड़ (फिल्म: आर्टिकल 15)

वर्ष का पुन प्रकाशित गीत: हमें तुमसे प्यार कितना

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: उषा मंगेशकर

मेक इट लार्ज अवार्ड: दीपिका पादुकोण

मिर्ची सोशल मीडिया आइकन ऑफ द ईयर: नेहा कक्कर

मिर्ची ट्रेंडसेटर एल्बम ऑफ द ईयर: गली बॉय

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , ,

    Leave a Reply