दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले ने जीता मिस यूनिवर्स का ख़िताब, भारत की तरफ से थी ये प्रतियोगी

जानिए भारत से मिस यूनिवर्स के लिए किसने लिया था भाग 

जानिए भारत से मिस यूनिवर्स के लिए किसने लिया था भाग

जबसे मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का नाम दुनिया में बुलंद किया था तबसे सभी का ध्यान होने वाली मिस यूनिवर्स पर थीं| इस बार इस प्रतियोगिता के लिए हमारे देश से श्रद्धा शशिधर गयी हुईं थी| हालाँकि वो मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम नहीं कर पायीं| उनके बजाय दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने इस साल ये खिताब अपने नाम किया|

भारत को प्रेजेंट कर रही श्रद्धा टॉप 16 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई| इस प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के नेवादा स्टेट में रविवार की रात किया गया था| साथ ही साथ इस कार्यक्रम की होस्टिंग कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की थी| इस कम्पीटीशन में भाग लेने के लिए दुनियाभर से 92 सुंदरियों में मुकाबला हुआ था|

यहाँ देखिये श्रद्धा शशिधर का इस प्रतोयोगिता का सफ़र-

आपको बता दें पिछले 66 सालों में अब तक भारत से दो ही सुंदरियां ये खिताब अपने नाम कर सकी हैं| साल 1994 में 18 साल की उम्र में सुष्मिता सेन और साल 2000 में 22 साल की उम्र में लारा दत्ता ने|

अब देखना ये होगा कि भारत की तरफ से अगला मिस यूनिवर्स कौन बनेगी|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।