Miss Universe 2019: स्टीव हार्वे ने लिया फिर से ग़लत नाम – कहा इसमें मेरी कोई ग़लती नहीं हैं

Miss Universe 2019: स्टीव हार्वे (Steve Harvey) ने मिस यूनिवर्स 2019 फिनाले में नेशनल कॉस्ट्यूम कांटेस्ट का लिया गलत नाम; इस बार मिस मलेशिया (Miss Malaysia) की जगह लिया मिस फ़िलीपीन्स (Miss Philippines) का नाम।

  |     |     |     |   Updated 
Miss Universe 2019: स्टीव हार्वे ने लिया फिर से ग़लत नाम – कहा इसमें मेरी कोई ग़लती नहीं हैं
स्टीव हार्वे की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

स्टीव हार्वे (Steve Harvey) ने मिस यूनिवर्स 2019 (Miss Universe 2019) फिनाले में नेशनल कॉस्ट्यूम कांटेस्ट का लिया गलत नाम; इस बार मिस मलेशिया (Miss Malaysia) की जगह लिया मिस फ़िलीपीन्स (Miss Philippines) का नाम। यह स्टीव के साथ पहली बार नहीं हुआ है। इन्होने सन 2015 में भी मिस फ़िलीपीन्स की जगह मिस कोलंबिया का लिया था। अनाउंसमेंट के बाद उन्हीने कहा कि यह मेरी मेरी गलती नहीं हैं। मुझे टेलीप्रॉम्टर जो दिखा मैंने वही पढ़ा।

वीडियो में हम देख सकते है मिस फ़िलीपीन्स गजिनी गणदोस (Gazini Ganados) को विनर घोषित कर दिया।

स्टीव ने गलती को सुधरते हुए कहा – मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ। मुझे टेलीप्रॉम्पटर जो दिखा मैंने वही पढ़ा। सभी मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहें हैं। मैं पढ़ सकता हूँ। …अब वे उसे ठीक करने की कोशिश कर रहें हैं। देखो? यहीं इन्होने मेरे साथ 2015 में भी किया था।”

ये भी पढ़े: Viral Video: ‘आंख मारे’ सॉन्ग का स्टेप भूल गए रणवीर सिंह ‘सिम्बा’, सारा अली खान ने ऐसे लगाई क्लास

मिस यूनिवर्स 2019 को शुरुवात करते समय हार्वे ने ख़ुद पर कुछ मज़ाक किया। हार्वे ने लोगों को मिस यूनिवर्स 2015 को याद दिलाया और कहा आज वे फिर से शो को होस्ट करने वाले हैं। हार्वे ने कहा – “मैं फिर से होस्ट कर रहा हूँ। पांचवी बार। क्या आपको यकीन हो रहा हैं? मुझे नहीं हो रहा हैं। हाँ, मैं कभी भी मिस कोलंबिया को भूल नहीं सका। कोलंबिया भी यह भूल गई होगी। उन्होंने मुझे माफ़ कर दिया है। लेकिन सभी ने नहीं। कार्टेल अभी भी थोड़ा मुझसे नाराज़ हैं।

ये भी पढ़े: Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना हुईं घर से बाहर, रश्मि का रोकर बुरा हाल पर घर के भीतर क्यों गए सलमान खान ?

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply