इस साल 15 अगस्त पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) एक बार फिर आमने-सामने थे। अक्षय की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal Movie) और जॉन की फिल्म बाटला हाउस (Batla House Movie) स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन शानदार कमाई की है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, मिशन मंगल फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसी के साथ यह फिल्म अक्षय कुमार की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है। जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ने पहले दिन 14.59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अक्षय की फिल्म से ‘बाटला हाउस’ को थोड़ा नुकसान जरूर पहुंचा है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने यह ट्वीट किए हैं…
बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के एक ही दिन होने की वजह से दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर के कयास लगाए जा रहे थे। कई फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि मिशन मंगल फिल्म पहले वीकेंड तक 100 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकती है। बाटला हाउस फिल्म करीब 60 करोड़ रुपये के आसपास रहेगी। दोनों ही फिल्मों को फिल्म समीक्षकों द्वारा अच्छे रिव्यू मिले हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। दोनों ही फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। ‘मिशन मंगल’ फिल्म भारत के स्वर्णिम इतिहास ‘मिशन मंगलयान’ की कहानी बखान करती है, तो वहीं ‘बाटला हाउस’ देश के सबसे विवादित एनकाउंटर (बाटला हाउस) पर आधारित है।
जानिए अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट में क्यों हो सकता है बदलाव
वीडियो में देखिए अक्षय कुमार ने कैसे खुद को आग लगाकर किया खतरनाक स्टंट…