Mission Mangal Collection: 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई फिल्म मिशन मंगल, 5 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन (Vidya Balan) सहित कई सितारों से सजी फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal Movie Box Office Collection) पांचवें दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई।

फिल्म मिशन मंगल स्टारकास्ट। (फोटो- ट्विटर)

मिशन मंगल फिल्म (Mission Mangal Movie) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। पांचवें दिन यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई। यह फिल्म अभी तक करीब 107 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

मिशन मंगल फिल्म ने दूसरे दिन 17.28 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे दिन फिल्म ने 23.58 करोड़ और चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 27.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पांचवें दिन फिल्म की कमाई में कमी जरूर देखी गई, लेकिन फिल्म ने आसानी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिशन मंगल फिल्म ने पांचवें दिन करीब 10 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस लिहाज से यह फिल्म अब तक करीब 107 करोड़ रुपये कमा चुकी है। कई फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि यह फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो सकती है।

बताते चलें कि मिशन मंगल फिल्म से पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 2.0 पांच दिनों में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई थी। इस साल होली पर रिलीज हुई फिल्म केसरी ने 100 करोड़ रुपये कमाने में 7 दिनों का समय लिया था।

अक्षय कुमार की फिल्मों के पहले वीकेंड की कमाई की बात करें, तो मिशन मंगल फिल्म 97.56 करोड़ रुपये के साथ यहां पहले स्थान पर है। 95 करोड़ रुपये के साथ 2.0 फिल्म दूसरे नंबर पर और 78.07 करोड़ रुपये के साथ केसरी फिल्म तीसरे नंबर पर है।

मिशन मंगल फिल्म की सफलता से मेकर्स और कास्ट काफी उत्साहित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी, सोनाक्षी सिन्हा और एचजी दत्तात्रेय अहम किरदारों में हैं। जगन शक्ति ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

मिशन मंगल फिल्म को टक्कर देगी एकता कपूर की ये वेब सीरीज

वीडियो में देखिए मिशन मंगल और बाटला हाउस में कौन-सी मूवी है पैसा वसूल…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।