200 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली इस साल की चौथी फिल्म बनी मिशन मंगल, कमा चुकी है इतने करोड़ रुपये

अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू जैसे सितारों से सजी फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal box office collection) 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। इस साल अभी तक कुल चार फिल्में इस क्लब में शामिल हुई हैं।

मिशन मंगल फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज हुई थी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

भारत के ‘मिशन मंगलयान’ पर आधारित फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal box office collection) इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जैसे कई दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है।

मिशन मंगल फिल्म कमाई के मामले में डबल सेंचुरी लगाने वाली अक्षय कुमार की इस साल की पहली फिल्म है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने पांचवें हफ्ते के पहले दिन इस उपलब्धि को हासिल किया है। यह फिल्म अभी तक कुल 200.16 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 128.16 करोड़, दूसरे हफ्ते में 49.95 करोड़, तीसरे हफ्ते में 15.03 करोड़ और चौथे हफ्ते में 7.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है…

मिशन मंगल फिल्म ने 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने में कुल 29 दिनों का समय लिया है। इस फिल्म ने पांच दिन में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे। 11वें दिन यह फिल्म 150 करोड़ रुपये कमा चुकी थी। 14वें दिन 175 करोड़ और 29वें दिन यह 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई। वहीं बात करें 200 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों की, तो इस साल ‘उरी’, ‘भारत’, ‘कबीर सिंह’ और ‘मिशन मंगल’ इस आंकड़े को पार कर पाई हैं।

200 करोड़ कमाने में इन फिल्मों को लगे इतने दिन

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh Movie) 13 दिनों में इस क्लब में शामिल हो गई थी, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat Movie) 14 दिनों में और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म उरी (Uri- The Surgical Strike Movie) 28 दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई थी।

अक्षय कुमार करेंगे कॉलीवुड की इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम, मूवी में पहली बार निभाएंगे ये किरदार

अक्षय कुमार ने खुद को आग लगाकर रैंप पर ढाया कहर, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।