फिल्म ‘मिशन मंगल’ की दो बातों का खुलासा! तापसी पन्नू का पहला LOOK वायरल

फिल्म 'मिशन मंगल' की स्टार कास्ट तापसी पन्नू का पहला लुक सामने आया है। इसमें तापसी पन्नू साड़ी पहनी हैं। कैप्शन ने फिल्म के रोल से पर्दा उठा दिया है।

फिल्म ‘मिशन मंगल’ की स्टार कास्ट तापसी पन्नू का पहला लुक सामने आया है। इसमें तापसी पन्नू साड़ी पहने दिख रही हैं। इसके साथ ही एक कैप्शन लिखा है जो कि फिल्म ‘मिशन मंगल’ से जुड़ा है। इनके कैप्शन फिल्मी की कुछ बातों से पर्दा उठा दिया है। वैसे तापसी पन्नू पीले रंग की साड़ी में पीछे से शानदार दिख रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा कई स्टार हैं। इससे पहले अक्षय कुमार ने इस फिल्म के टीम का फोटो सामने लाए थे।

फिल्म ‘मिशन मंगल’ की तापसी पन्नू ने फोटो शेयर कर लिका है, ‘कृतिका अग्रवाल नेविगेशन एंड कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट रिपोर्टिंग ऑन ड्यूटी #MissionMangal #FirstDay #FireTheEngines’ तापसी बैठी हैं और उनकी गोद में एक डायरी है। वह कुछ काम करती दिख रही हैं। पीले रंग की साड़ी में शुद्ध भारतीय नारी बनीं तापसी का बैक लुक शानदार दिक रहा है। हालांकि तापसी का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि तापसी शादीशुदा रोल अदा कर रही हैं।

‘मिशन मंगल’ का खुलासा
इसके साथ पता चल गया है कि तापसी पन्नू का ‘मिशन मंगल’ स्टार्ट हो गया है। इस फिल्म में तापसी कृतिका अग्रवाल का रोल अदा करते दिख सकती हैं। कृतिका अग्रवाल जो कि नेविगेशन एंड कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की कर्मचारी है। इन दो बातों के साथ-साथ यह भी पता चल रहा है कि तापसी घरेलू भारतीय नारी का रोल अदा करेंगी। ये तो हम फोटो के आधार पर बात कर रहे हैं लेकिन असल बात तो फिल्म में ही पता चल पाएगा। बताते चलें कि यूएस की फिल्म निर्माता राधा भारद्वाज ने ‘मिशन मंगल’ पर केस किया है। इसके साथ ही फिल्म के विवादों का सफर शुरू हो गया है।

अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी नजर आएंगे। फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म बनाई जा रही है। साथी कलाकार ने इसके लिए शुक्रिया अदा किया है।

यहां देखिए वीडियो…

यहां देखिए तापसी पन्नू की खास तस्वीरें

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.