स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम में जबरदस्त भिड़त देखने को मिली थी। एक तरफ अक्षय जहां अपनी मिशन मंगल (Mission Mangal) लेके आ रहे थे वहीं दूसरी तरफ जॉन अब्राहम (John Abraham) की बाटला हाउस (Batla House) मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार थी।हालांकि बड़े क्लैश के बावजूद दोनों फिल्में अच्छी कमाई करने में कामयाब रही हैं। तभी तो ये दोनों फिल्में अभी तक टिकट काउंटर की खिड़की पर बनी हुई हैं।
एक तरफ तो अक्षय कुमार की मिशन मंगल झट से 100 करोड़ का आकंड़ा पार करके 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने को पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं जॉन की बाटला हाउस 100 करोड़ की रेस में बनी हुई है। भारत के पहले इंटरप्लेनेटरी मिशन पर आधारित मिशन मंगल – मार्स ऑर्बिटर मिशन ने अपनी रिलीज के 15 दिनों में 178.11 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने गुरुवार को 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की और शुक्रवार को 1-2.05 करोड़ रुपये की थी। वहीं बाटला हाउस 15 दिनों में करीब 90 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।
#MissionMangal biz at a glance…
Week 1: ₹ 128.16 cr [8 days]
Week 2: ₹ 49.95 cr
Total: ₹ 178.11 cr
India biz.
SUPER-HIT.#MissionMangal benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 11
₹ 175 cr: Day 14
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2019
#MissionMangal inches closer to *lifetime biz* of #2Point0 and emerge Akshay Kumar’s highest grossing film… [Week 2] Fri 7.83 cr, Sat 13.32 cr, Sun 15.30 cr, Mon 3.87 cr, Tue 3.43 cr, Wed 3.15 cr, Thu 3.05 cr. Total: ₹ 178.11 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2019
वहीं आपको बताते चलें कि बीते दिन प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म साहो ने भी बॉक्सऑफिस पर दस्तक दी है। जिसने पहले ही दिन बॉक्सऑफिस पर 24 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं इसके रिलीज़ होते ही फिल्म को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में ये देखना होगा कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की इस रेस में प्रभास आगे निकल जाएंगे या नहीं।
वहीं आपको बता दें कि मिशन मंगल, भारत के पहले मंगल अभियान की कहानी पर आधारित फिल्म है। अक्षय कुमार-विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस, साल 2008 में दिल्ली के जामिया नगर इलाके हुए विवादित एनकाउंटर की कहानी पर बेस्ड फिल्म है। फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस अफसर बने हैं।
ये भी पढ़ें: Mission Mangal VS Batla House: कमाई के मामले में जॉन पर भारी पड़े अक्षय, महज 12 दिनों में बनाया ये रिकॉर्ड