क्रिकेटर Mithali Raj पर बनी फिल्म ‘शाबश मिट्ठू’ का ट्रेलर आया सामने,Taapsee Pannu ने कर दिया इसका भी बेड़ा पार

तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर हुआ रिलीज ,इस फिल्म में तापसी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और रिटायर्ड क्रिकेटर मिथाली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी इस फिल्म में तो आपसे लड़कियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत साबित होंगी।

  |     |     |     |   Updated 
क्रिकेटर Mithali Raj पर बनी फिल्म ‘शाबश मिट्ठू’ का ट्रेलर आया सामने,Taapsee Pannu ने कर दिया इसका भी बेड़ा पार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और लेजेंडरी क्रिकेटर मिथाली राज ( Mithali Raj)के जीवन पर आधारित फिल्म शाबाश मिट्ठू जिसमें तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu), मिथाली ( Mithali Raj) का रोल निभाते हुए नजर आएंगी, इस फिल्म का ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। मिताली राज (Mithali Raj)जिन्हे की उनके 23 साल के लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर और ओडीआई क्रिकेट में 10000 रन बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जाना जाता है, उनके जीवन की इस फिल्म का मुख्य विषय होगी।इस फिल्म में मिताली ( Mithali Raj) के एक लीजेंडरी क्रिकेटर बनने और करोड़ों लड़कियों और औरतों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनने तक का सफर दर्शाया जाएगा यह फिल्म मिताली के एक लिए ट्रिब्यूट है ।

तापसी ( Taapsee Pannu)ने दी पावर पैक परफॉर्मेंस

इस फिल्म के ट्रेलर में नजरिया बदलो खेल बदलेगा का संदेश , बहुत से हौसला बढ़ाने वाले डायलॉग्स और तापसी( Taapsee Pannu) की मिथाली ( Mithali Raj) के रूप में उनकी कनविक्शन को एक साथ दिखाया गया है।तापसी (Taapsee Pannu)हमेशा ही अपनी पावर पैक परफॉर्मेंस और अपने ऐसी फिल्में जो समाज के रिवाजों के खिलाफ हो ,को चूज करने के लिए जानी जाती हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है पर यह फिल्म श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित है । इस फिल्म के प्रड्यूसर वायाकॉम 18 स्टूडियोज है और यह फिल्म 15 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।

मिथाली राज (Mithali Raj) हुई रिटायर

8 जून 2022 को मिताली राज (Mithali Raj)को भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के टेस्ट और ओडीआई मैचेस की कप्तान थी , उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपन रिटायरमेंट घोषित कर दिया था । मिताली ( Mithali Raj) लीडिंग  रन स्कोरर के रूप में महिला ओडीआई क्रिकेट से अपना रिटायरमेंट लिया । उन्होंने 232 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमे की उन्होंने 50.68 के बड़े एवरेज से 7805 रन बनाएं हैं ।टेस्ट क्रिकेट में भी मिताली ने 43.68 के एक गजब के एवरेज के साथ 12 मैच में 699 रन बनाए हैं , और टी 20 में भी मिताली ने 89 मैच खेलकर 2364 रन हासिल किए हैं।

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Sarthak Jain



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply