इरफ़ान खान के बाद मिथुन चक्रवर्ती इस बीमारी में जकड़े, इलाज जारी

डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती हुए बीमार, इलाज के लिए हुए रवाना

लगभग एक साल से लाइमलाइट से दूर 65 साल के मिथुन चक्रवर्ती को लेकर अब एक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,मिथुन बीमार चल रहे हैं और इन दिनों कंप्लीट रेस्ट ले रहे हैं। वह काफी महीनों से अपने ऊटी स्थित घर में वक्त बिता रहे थे लेकिन अब उन्हें इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन बीच में ठीक होकर काम पर वापस लौट आए थे लेकिन उनका दर्द एक बार फिर शुरू हो गया है। फिलहाल, वह दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं। अब बताया यह जा रहा है कि पूरी तरह से ठीक होने में उन्‍हें वक्‍त लगेगा।

गौरतलब है कि मिथुन को पीठ के दर्द की शिकायत तब हुई जब वो 2009 में फ‍िल्‍म ‘लक’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त गलत टाइमिंग के कारण वो नीचे गिर गए थे। स्टंट सीन के लिए उन्हें चॉपर से कूदना था लेकिन गलत टाइमिंग की वजह से वह नीचे गिर गए थे। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक नक्सली थे। लेकिन एक एक्सीडेंट में एकमात्र भाई की मौत हो जाने के बाद उन्होंने नक्सली दुनिया को छोड़ दिया था। वे वापस अपनी फैमिली के पास आ गए। कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से केमिस्ट्री में ग्रैजुएट मिथुन ने एक्टर बनने के लिए पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया। फिल्म ‘मृगया’ (1976) से उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था।

मिथुन के पास एक फिल्म है जिसका नाम ‘द ताशकंद फाइल्स’ है। इसे हेट स्टोरी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं। ये बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की डेथ पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन जब ठीक हो जाएंगे तभी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर पाएंगे। बता दें कि फिल्म ‘मृगया’ (1976) से उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। फिल्मों में आने से पहले वह नक्सलवादी भी रह चुके हैं। मिथुन दा के फिल्मी करियर की बात करें तो इस साल हिंदी, तमिल, बंगाली मिलाकर उनकी 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों के नाम जोल जोंगोल (बंगाली), दि विलेन (कन्नड़), गहर (हिंदी), जीनियस (हिंदी), गोलमाल (बंगाली), दि ताशकंत फाइल्स (हिंदी) हैं।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.