तनुश्री दत्ता केस: Bigg Boss हाउस पहुंचे MNS कार्यकर्ता, खुलेआम दी ये धमकी

नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद में कूदे MNS के कार्यकर्ता, बिग बॉस हाउस में दिखाई दादागिरी...

  |     |     |     |   Published 
तनुश्री दत्ता केस: Bigg Boss हाउस पहुंचे MNS कार्यकर्ता, खुलेआम दी ये धमकी

नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच चर्चा है कि उन्हें उनकी बहन इशिता दत्ता के साथ सबसे विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में आने का न्योता मिल सकता है। इस बात की भनक लगते ही राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कुछ कार्यकर्ता मुंबई के लोनावाला में स्थित बिग बॉस हाउस पहुंच गए। वहां उन्होंने बिग बॉसे के क्रू मेंबर से मुलाकात करते हुए धमकी दी है कि यदि दत्ता सिस्टर्स को यहां एंट्री दी गई, तो वे हंगामा और तोड़फोड़ कर देंगे। उनका कहना है कि तनुश्री दत्ता नाटक कर रही हैं।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एमएनएस पार्टी के कार्यकर्ता बिग बॉस शो के क्रू मेंमबर के साथ चर्चा कर रहे हैं। पार्टी के एक सदस्य को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि “पहले हमने उसकी कार नहीं तोड़ी थी, लेकिन इस बार वह घर में एंट्री करती है तो हम पक्का कुछ न कुछ जरूर करेंगे। उसने हमारे एक सम्मानित नेता का नाम बदनाम किया है, जिसे हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते।

बताते चलें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण और अश्लीलता का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके उपर राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। करीब 10 साल पहले उनकी कार पर हमला करके उन्हें डराने की कोशिश की गई थी। तनुश्री ने नाना पाटेकर को चिंदी चोर कहते हुए राज ठाकरे को नालायक तक कह दिया था। उनके बयान के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें तनुश्री की कार पर कुछ लोगों को हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है। इस दौरान उनकी कार के साथ तोड़फोड़ की गई और टायर से हवा भी निकाल दी गई थी।

View this post on Instagram

More new looks coming soon!!

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

आइए उस घटना के बारे में तसल्ली से बताते हैं, जिसकी वजह से शायद तनुश्री इतने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं। लेकिन एक बात तो है, तनुश्री दत्ता की हिम्मत और साहस को जरूर सलाम किया जाना चाहिए। भले ही 10 साल लग गए, लेकिन उन्होंने अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर दिया है।

बात साल 2008 की है। फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ (Horn ok Pleassss) के सेट से लौटने के दौरान तनुश्री दत्ता की कार पर हमला कर दिया गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक भीड़ तनुश्री की कार को घेरकर तोड़ने लगती है। गुंडे-बदमाश टाइप लोग भद्दी-भद्दी गालियां देने लगते हैं। भयानक माजरा को देखकर तनुश्री दत्ता डरी-सहमी कार में बैठी रहती हैं। यहां तक की कैमरा लिए एक शख्श भी उनकी कार पर हमला बोल देता है। गेट खोलने की कोशिश की जाती है लेकिन बाहर खड़े गार्ड्स रोक देते हैं।

फिर भी लोग मानते नहीं हैं और कार के ऊपर चढ़कर कूदते हैं और शीशा को तोड़ने में कामयाब हो जाते हैं। इसके बाद कार की हवा भी निकाल दी जाती है। इतना कुछ होने के बाद एक एक्ट्रेस भला कैसे ना डरती। मौत को इतने करीब से देखकर भला वह अपना मुंह कैसे खोलती। डर इस कदर हुआ कि अपना फिल्मी करियर तबाह कर वह देश छोड़ कर चली गई।

जानकारी के अनुसार, ‘हॉर्न ओके प्लीज’ (Horn ok Pleassss) के एक आइटम सांग पर तनुश्री ने कपड़े खोलकर नाचने से इनकार किया था। इसके बाद ही सारा मामला बिगड़ा। तनुश्री के मना करने के बाद नाना पाटेकर गुस्सा हो गए थे। तनुश्री का आरोप है कि इस बात को लेकर उनके कार पर हमला कराया गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग उनकी कार को तोड़ रहे हैं और जबरन दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं। हालांकि बाद में पुलिस इस मामले को सुलझाती है और तनुश्री को वहां से लेकर जाती है।

इस मामले को लेकर तनुश्री ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन पर हमला करने वाले मनसे कार्यकर्ता थे। इसके अलावा फिल्म निर्माता ने मीडिया को भी बुला लिया ताकि फिल्म की पब्लिसिटी हो जाए। इनका कहना है कि उनको डराया-धमकाया गया ताकि बाहर जाकर मुंह ना खोलूं। वाकई में वह डर गईं थीं जो कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वीडियो के सामने आते ही लोग तनुश्री के साहस को सलाम करते दिख रहे हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply