श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी ने की इस पाकिस्तानी एक्टर से सगाई, मैसेज के साथ दी फैंस को खुशखबरी

सजल अली और अहद रजा मीर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि वह नई शुरुआत करने जा रहे हैं। अपने परिवार के आर्शिवाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर सगाई कर ली है।

सजल अली और अहद रजा मीर। (फोटोः इंस्टाग्राम)

फिल्म मॉम में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Aly) इन दिनों काफी खुश हैं। जिस कोस्टार अहद रजा मीर के साथ उनकी डेटिंग की खबरें चल रही थीं, उन्होंने उनसे सगाई कर ली। सजल अली और अहद रजा मीर ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज की जानकारी अपने फैंस को दी है।

सजल अली और अहद रजा मीर (Sajal Aly Engaged To Ahad Raza Mir) ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि वह नई शुरुआत करने जा रहे हैं। अपने परिवार के आर्शिवाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर सगाई कर ली है। सजल अली ने अहद रजा मीर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा,’नई शुरुआत होने जा रही है। आज हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी परिवार के आर्शिवाद से हमनें आधिकारिक तौर पर सगाई कर ली है। हमारा स्पेशल दिन हमारे परिवार, दोस्तों और फैंस की प्रार्थनाओं और प्यार से बेहद स्पेशल हो गया है।’

यहां देखिए सजल अली का इंस्टाग्राम पोस्ट-

माहिरा खान  ने दी मुबारकबाद

फिल्म रईस में शाहरुख खान के अपॉजिट लीड किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने लवली कपल को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा,’सजल मुबारक! खुश रहो हमेशा आमीन।’ आपको बता दें कि अहद रजा मीर और सजल अली पहली बार सीरियल ‘यकीन का सफर’ में डॉ. अफंदयार और डॉ. जूबिया के किरदार में नजर आए थे। दोनों ने साल 2018 में मोस्ट पॉपुलर स्क्रीन कपल के लिए हम अवार्ड (HUM Award) भी जीता था।

सजल अली को इस सीरियल से मिली पहचान

सजल अली (Sajal Aly Serials) टीवी की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और कंटेंपॉरेरी सोशल से लेकर रोमेंटिक ड्रामा के तक के सभी तरह के केरेक्टर को अच्छे से निभाने के लिए जाने जाती हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया और उनके सीरियल ‘महमूदाबाद की मालकिन’ में आफरीन के रोल में काफी पसंद किया गया।

एकता कपूर की वेब सीरीज M.O.M में साथ नजर आएंगी साक्षी तंवर-मोना सिंह

वीडियो में जानिए श्रीदेवी के लाइफ की अनसुनी बातें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।