आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड का जामा माना नाम हैं. उन्हें इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता हैं. आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफ़ी सुर्खियों में हैं, उनकी ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. जिसे लोगों की नफरत का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म का दिल्ली, पंजाब और वाराणसी जैसे शहरों में काफी विरोध किया जा रहा है. वहीं फिल्म की रिलीज से कई दिन पहले ही ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड करने लगा था. लोग Aamir Khan द्वारा अतीत में दिए गए कुछ बयानों को लेकर खफा थे. इसी वजह से वो फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे थे
रिलीज होने के बाद भी बायकॉट
लेकिन फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने के बाद भी बायकॉट की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है. बायकॉट की मांग का असर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कलेक्शन पर भी पड़ा है.अब इस पूरे बवाल पर फिल्म की एक और एक्ट्रेस मोना सिंह का रिएक्शन सामने आया है.मोना का कहना है की उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर यह बायकॉट ट्रेंड इस तरह कैसे ज़ोर पकड़ रहा है? एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मोना सिंह ने कहा-‘मैं बहुत दुखी थी. मतलब आमिर खान ने ऐसा क्या किया है जो वह यह डिजर्व करते हैं? वह पिछले 30 साल से हमें एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास था कि बायकॉट करने वाले जैसे ही देखेंगे कि फिल्म हर भारतीय को पसंद आ रही है तो वो तुरंत आ जाएंगे.
हॉलीवुड फिल्म ‘का हिंदी रीमेक
बता दें ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर और मोना सिह भी अहम किरदारो में नजर आई है. इस फिल्म के जरिए नागा चैतन्य ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन से था. आमिर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की और अब तक 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की.