Monica Bedi and Abu Salem Love Story: अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Abu Salem) और बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी (Monica Bedi) की लव स्टोरी बेहद ख़ास है. इन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. मोनिका और अबू सलेम की लव स्टोरी की हैप्पी एंडिंग नहीं हुई. मोनिका अपनी फिल्मों की वजह से कम और अबू सलेम के साथ रिश्तों को लेकर ज्यादा चर्चा में रही हैं. आइये जानते हैं कि इस स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई और इसका अंत कैसा रहा.
मोनिका बेदी (Monica Bedi) ने फिल्मफेयर.कॉम और इंडिया-फॉरम्स.कॉम से अपनी लव स्टोरी के बारे में सबकुछ बताया. अपने इस इंटरव्यू में मोनिका ने अबू सलेम से पहली मुलाकात, दुबई और जेल सभी के बारे में बातें की. मोनिका ने कहा कि वो एक एक्ट्रेस हैं, इसलिए उनके लिए अक्सर स्टेज डांस शो के ऑफर आते-रहते थे. मोनिका के मुताबिक, उन्होंने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील का नाम तो सुना था लेकिन अबू सलेम के नाम कभी नहीं सुना था. साल 1998 में मैंने पहली बार अबू सलेम (Abu Salem) से फोन पर बात की थी.
मोनिका बेदी कहती हैं कि उन दिनों वो दुबई में थीं और उन्हें एक स्टेज शो के लिए कॉल आता है. ये कॉल अबू सलेम का था. उस वक्त उसने मुझे खुद को एक कारोबारी बताया था. शो से पहले अबू सलेम मुझसे अपना असली नाम छुपाया था. लेकिन अबू के बात करने के अंदाज मुझे ऐसा लगा था कि मैं पहली मुलाकात से पहले ही मैं उसे पसंद करने लगी थीं. मोनिका ने अपनी इस फोन कॉल को लेकर कहा कि उन्हें लगता था कि कहीं न कहीं अबू और मेरे बीच में कोई कनेक्शन जरूर है.
मोनिका आगे कहती हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि किसी अनजान शख्स से फोन पर बातें करते-करते मैं उसे पसंद करने लगूंगी. मेरा हाल ऐसा हो गया था कि बिना बात के मुझसे रहा ही नहीं जाता था. थोड़ा रुकते हुए मोनिका आगे कहती हैं कि मैं इस सबको लेकर ये नहीं कहूंगी कि मैं अबू के प्यार में पड़ गई थी, लेकिन हां, ये जरूर था कि कहीं ना कहीं मैं उसे पसंद करने लगी थी. इतना कि पूरे दिन मैं उसके फोन का बेसब्री से इंतजार करने लगी थी. जब फोन नहीं आता तो मैं बैचेन हो जाती थी. फोन पर बात करने के दौरान अबू मुझे बहुत ही संजीदा और सुलझे हुए इंसान लगे.
दुबई में शो के बाद मोनिका अबू सलेम के और भी करीब आ गई थीं. पहली मुलाकात के बाद अबू हर आधा घंटे में मुझसे फोन लगा देते थे. वो मेरी काफी परवाह करने लगे थे. मोनिका ने बताया कि दुबई में हम दो बार मिले. जिसके बाद मैं मुंबई वापस आ गई तो मैंने अबू को मुंबई आने के लिए कहा. लेकिन अबू कोई ना कोई बहाना बना देते. अबु ने मुझे अपना नाम आर्सलन अली बताया था. अबू हमेशा यही नाम इस्तेमाल करते थे.
मोनिका बेदी ने ये बात भी बताई कि अबू सलेम ये बिलकुल भी नहीं चाहता था कि मैं दुबई से वापस मुंबई जाऊं. इसलिए जब मैं मुंबई में थी तो अबू ने मुझे दुबई आने के लिए फोन किया और कहा कि अगर मुंबई में रहूंगी तो परेशानी में आ जाऊंगी. जब मैं दुबई पहुंच गई तो उसने मुझसे कहा कि तुम अब वापस नहीं जाओगी. उसने कहा कि अगर तुम वापस गई तो पुलिस तुमसे मेरे बारे में बहुत कुछ सवाल-जवाब करेगी. लेकिन उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि मैं अबू से मिलने के बाद दो हफ्ते में वापस मुंबई लौट आऊंगी.
फिर एक ऐसा भी आया कि मुझे लगने लगा कि अबू और मैं एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं. हमारी शुरुआती मुलाकातों में मुझे नहीं पता था कि वो किस तरह का आदमी है, वो उस दौरान मुझसे दिल को छू लेने वाली बातें करता था. जब मैं उसके साथ रहने लगी तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि हम दोनों की सोच-समझ अलग है. मुझे लगा कि मैं उसके साथ नहीं रह पाउंगी लेकिन वो समझने को तैयार ही नहीं था.
फिर 18 सितंबर 2002 आया जब हम पुर्तगाल में गिरफ्तार हुए और हमेशा के लिए अलग भी. मोनिका को फर्जी पासपोर्ट के लिए सजा हुई थी. गिरफ्तारी के बाद मोनिका बेदी ने अपनी लव लाइफ के इस कड़वे अनुभवों को साझा किया. उन्होंने एक पत्र में एक शायरी लिखी… छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए, ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए, प्यार से भी जरूरी कई काम हैं, प्यार सब कुछ नहीं जिंदगी के लिए. मोनिका बेदी अपने हिस्से की सजा काटकर रुपहले परदे पर वापसी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Sunny Leone: 10 साल बाद पास्ट को लेकर छलका सनी लियोनी का दर्द कहा -कुछ लोग आज भी मेरे साथ…!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: