मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की आने वाली फिल्म ‘मॉन्स्टर’ (Monster) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. ये फिल्म 21 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. लेकिन फिल्म (Monster) रिलीज के पहले ही इसे लेकर क बड़ा विवाद खड़ा हो चुका हैं. फिल्म में LGBTQ से जुड़ा कॉन्टेंट होने की वजह से इसे बैन कर दिया है.
फिल्म ‘मॉन्स्टर’ के मेकर्स को तगड़ा झटका
दरअसल , मोहनलाल (Mohanlal) की आने वाली फिल्म ‘मॉन्स्टर’ (Monster) के मेकर्स को फिल्म रिलीज से पहले ही तगड़ा झटका लग गया हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म गल्फ देशों में रिलीज नहीं होगी. जिन देशों में इस फिल्म को बैन किया गया है वो इराक, ईरान, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, यूएई है जिसे अरेबियन देश यानी गल्फ कंट्रीज कहलाते हैं. यह भी पढ़ें: Om Puri Birthday Anniversary: 14 साल की उम्र में ओम पुरी ने 55 साल की नौकरानी के साथ बनाए थे शारीरिक संबंध
सेंसर बोर्ड को भेजा गाया
खबरों की मानेतो , ‘मेकर्स ने मॉन्स्टर’ (Monster) के री-इवैल्यूएशन के लिए फिल्म को सेंसर बोर्ड को भेजा था. अगर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है तो इसे अगले हफ्ते या किसी और सही समय पर ये गल्फ में रिलीज किया जाएगा. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने मुंबई की सड़कों पर 3.9 करोड़ की कार चलाकर तोड़ा क़ानून, अब ट्विटर पर हो रही है कार्रवाई की
लकी सिंह के किरदार में मोहनलाल
मोहनलाल ने ‘मॉन्स्टर’ (Monster) में लकी सिंह का किरदार निभाया है इसके अलावा फिल्म में लक्ष्मी मंचू, सिद्दीकी, लीना, हनी रोज, सुदैव नायर, केबी गणेश कुमार और जॉनी एंटॉनी जैसी किरदार सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. ‘मॉन्स्टर’ फिल्म (Mohanlal Film) को उदय कृष्णा ने लिखा और विइसाख ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दुनियाभर में 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं, एक्ट्रेसेस का तो भगवान मालिक’; बाबा रामदेव के निशाने पर बॉलीवुड
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: