इस साल रिलीज होंगी ये 3 बड़ी फिल्में, सलमान खान, प्रभास और रणबीर कपूर के फैंस को बेसब्री से इंतजार

साल 2019 में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat), साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की 'साहो' (Saaho) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) रिलीज होगी।

सलमान खान, प्रभास और रणबीर कपूर की इस साल सिर्फ एक-एक फिल्म ही रिलीज होगी।

नया साल 2019 हमारे जीवन में दस्तक दे चुका है। बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से साल 2018 काफी अच्छा रहा। बीते साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाए तो कुछ फिल्मों ने लोगों के दिलों में जगह बनाई। इस साल की बड़ी फिल्मों की बात करें तो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत’ (Bharat), दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की ‘साहो’ (Saaho) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

बीते साल रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘रेस 3’ (Race 3) ने खराब रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इस साल भाईजान कोई गलती नहीं करना चाहते। 2019 में ईद के मौके पर उनकी फिल्म ‘भारत’ (Bharat) रिलीज होगी। इस समय फिल्म की शूटिंग चल रही है। सलमान खान (Salmank Khan) के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पटानी (Disha Patani), तब्बू (Tabu) समेत कई बड़े सितारे नजर आएंगे।

अली अब्बास जफर है ‘भारत’ के डायरेक्टर

‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी सुपररहिट फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ‘भारत’ (Bharat) को डायरेक्टर कर रहे हैं। इसी साल साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘साहो’ (Saaho) भी रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। यह फिल्म हिंदी में होगी और इसमें प्रभास (Prabhas) के अलावा श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), चंकी पांडे (Chunkey Pandey) समेत कई बड़े कलाकार नजर आएंगे।

दिसंबर में रिलीज होगी रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की बात करें तो अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) मुख्य भूमिका में होंगे। इस समय फिल्म की शूटिंग जारी है और यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। सूत्रों की मानें तो यह ‘ब्रह्मास्त्र’ सीरीज की पहली फिल्म होगी। इसके बाद इसके दो सीक्वल बनाने की भी तैयारी है।

ये हैं इस साल रिलीज होने वालीं अन्य फिल्में

इस साल रिलीज होने वाली दूसरी फिल्मों की बात करें तो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (Student of The Year 2) 10 मई को रिलीज होगी। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘तानाजी’ (Taanaji) 22 नवंबर को रिलीज होगी। ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) दिवाली पर रिलीज होगी। मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ (Kalank) 19 अप्रैल को रिलीज होगी। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ (Mental Hai Kya) 29 मार्च को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘केसरी’ (Kesari) 21 मार्च को रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), तापसी पन्नू (Taapsi Pannu) की फिल्म ‘बदला’ (Badla) 8 मार्च को रिलीज हो रही है। ‘धमाल’ की सीक्वल फिल्म ‘टोटल धमाल’ (Total Dhamaal) 22 फरवरी को रिलीज हो रही है।

देखें ‘भारत’, ‘साहो’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के पोस्टर व टीजर…

देखें ये वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।