कल यानि 12 मई 2019 को मदर्स डे (Mothers Day 2019) है। ये मौका सिर्फ आम लोगों नहीं, सेलिब्रिटी के लिए भी उतना ही खास होता है। वो इस दिन को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी उन्हीं स्टार में से एक हैं, जिनके लिए मदर्स डे काफी मायने रखता है। इस बार एक्ट्रेस ने इस दिन को थोड़ा और खास बना दिया।
करीना कपूर (Kareena Kapoor Look) ने मदर्स डे के ठीक एक दिन पहले बड़ा संकल्प लिया। बता दें कि शुक्रवार को यूनिसेफ (Unicef) के रेडियो4चाइल्ड अवॉर्ड 2019 (Radio4Child Award 2019) के दौरान ये मौजूद थी। इसी मौके पर एक्ट्रेस ने संकल्प लेते हुए बाल स्वास्थ्य देखभाल और टीकाकरण के बारे में जागरुकता फैला कर हरेक नवजात के जीवन को बचाने की बात कही। उन्होंने इस बारे में कहा-
“इस मदर्स डे पर मैं हर एक बच्चे को जीवित रखने का संकल्प लेना चाहती हूं। हरेक शिशु, चाहे वह कहीं भी या किसी भी स्थिति में पैदा हुआ हो, उसे जीवित रहना चाहिए और यहीं से यूनीसेफ हैशटैग एवरी चाइल्ड अलाइव कैम्पेन की शुरुआत होती है। ये देखकर काफी अच्छा लगा कि किस तरह से देश के तमाम हिस्सों से रेडियो जॉकी द्वारा लोगों को शिक्षित करने, इस कैम्पेन से जुड़ने, कैम्पेन के संदेश को उन तक पहुंचाने, लोगों को बच्चे के स्वास्थ्य और टीकाकरण की महत्ता को समझाने और खासकर उन औरतों को, जो अभी-अभी मां बनी हैं उन तक इन सारी बातों को पहुंचाने के लिए मेहनत किया है।”
आगे इस एक्ट्रेस ने कहा, ‘ जब मैंने तैमूर अली खान को जन्म दिया। शुरूआत में डॉक्टर से मेरी इस पर बात हुई थी कि किस तरह से मैं बीमारियों से उसे बचा सकती हूं। तब डॉक्टर ने मुझे टीकाकरण का लिस्ट दिया। तब से मैं उसे फॉलो कर रही हूं। इसके आगे उन्होंने दूसरी मांओं को की बात करते हुए कहा-
लेकिन इस बात को मेरा दिल दे भर की सभी मांओं तक पहुंचना चाहता था जिन्हें अपने बच्चों के लिए जरूरी टीकाकरण की जानकारी नहीं है।’ आपको बता दें कि इस प्रोग्राम में करीना कपूर के अलावा प्रदीप हालदार, डॉ. गगन गुप्ता समेत कई रेडियो जॉकी ने भी हिस्सा लिया।
जानिए करीना कपूर किस शो से टीवी पर करेंगी डेब्यू…
वीडियो में देखिए तैमर अली खान को पकड़ने के लिए करीना कपूर को करनी पड़ी कितना मेहनत…