मौनी रॉय ने फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने किरदार को लेकर जताई खुशी, अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर कही ये बात

ब्रह्मास्त्र में काम और अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने किरदार को लेकर खुशी जताई है और इस रोल का मिलने क्रेडिट अपने सीरियल को दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर ये बात कही।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय। (फोटोः विरल/मानव)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने टीवी की दुनिया से लेकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम स्थापित किया है। उन्होंने पिछले साल रीमा कागती की फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के अपॉजिट काम किया। और अब वह अगली बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रही हैं। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और आमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं जबकि मौनी रॉय मेन विलेन का किरदार निभा रही हैं।

ब्रह्मास्त्र(Brahmastra)में काम और अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए हैं। मौनी रॉय ने कहा,’मैं फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभा रही हूं। मैं इस किरदार को लेकर काफी खुश हूं। मैं अपने आप को काफी फ्री रखती हूं, जिससे की मैं चैलेंजिंग लगने वाले अलग-अलग केरेक्टर निभा सकूं। मुझे शुरू में हैरानी हुई कि वे चाहते थे कि मैं विलेन का किरदार निभाऊं।’

अयान मुखर्जी(डायरेक्टर) ने नागिन में मुझमें कुछ देथा और उन्हे लगा कि मैं विलेन का किरदार निभा सकती हूं। तो आप कह नहीं सकते की आपको कौन कहां देख ले। एक एक्टर के तौर आपको एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए और बहु प्रतिभाशाली भी होना चाहिए नहीं तो आप कुछ सीख नहीं पाएंगे और ना ही आगे बढ़ पाएंगे।

मौनी रॉय कोई पहली बार विलेन का किरदार नहीं निभा रही हैं। वह टीवी में आने वाले पॉपुलर सुपरनैचुरल सीरिज नागिन में भी विलेन का किरदार निभा चुकी हैं। इसी किरदार ने उन्हें इस फिल्म को हासिल करने में मदद की।

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर लगा ऐसा

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लेकर मौनी रॉय ने कहा कि वह उन्हें बचपन से ही देखने के लिए एक्साइटेट रहती थीं और अब उनके साथ काम कर रही हूं। उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करने के बाद में खुशी-खुशी मर सकती हैं। किसी ने सोचा भी नहीं होगा की कूच बिहार से आने वाली लड़की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करेगी।

नागिन 3 फेम मौनी रॉय ने की हिना खान की जमकर तारीफ

यहां देखिए मौनी रॉय से जुड़ा वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।