मौनी रॉय इस साल तीन फिल्मों में आएंगी नजर, कहा- इतनी जल्दी अच्छे रोल मिलने की नहीं थी उम्मीद

टीवी से बॉलीवुड का रुख कर चुकी मौनी रॉय को हाल में ही रैम्प वॉक करते हुए देखा गया| मौनी पायल सिंघल के डिज़ाइन किये हुए एक लहंगे में बहुत प्यारी लग रही थी

मौनी रॉय (हिंदीरश)

फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय ने डिजाइनर पायल सिंघल के लिए लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें टीवी से बॉलीवुड में आने के बाद इतनी जल्दी अच्छे रोल मिलने लगेंगे, ऐसी उम्मीद नहीं थी। इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। पिछले साल उनकी फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था। इस फिल्म में मौनी रॉय, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं।

मौनी रॉय ने साल 2006 में टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वह शोबिज का हिस्सा हैं। आगामी फिल्मों को लेकर उत्साहित उन्होंने कहा, ‘रॉ रोमियो अकबर वाल्टर’ 12 अप्रैल को आ रही है। ‘मेड इन चाइना’ 30 अगस्त को रिलीज होगी और ‘ब्रह्मास्त्र’ भी इसी साल रिलीज होगी।’ मौनी के लिए वर्ष 2019 काफी अच्छा है।

उन्होंने कहा कि वह अपनी भूमिकाओं के बारे में ज्यादा नहीं बोलतीं। लेकिन बस इतना कहना चाहती हैं कि ये बहुत दिलचस्प फिल्में हैं। सभी भूमिकाएं एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। इसलिए उन्हें इन सभी परियोजनाओं का हिस्सा बनने में खुशी महसूस हो रही है।

मौनी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि करियर में इतनी जल्दी मुझे इस तरह के आकर्षक किरदार मिलेंगे। लेकिन मुझे और काम करने की उम्मीद है…ये सिर्फ तीन फिल्में हैं और मुझे और भी बहुत कुछ करना पसंद है। डिजिटल सामग्री मंच जबरदस्त रोमांचक है। मुझे गर्व है कि मैं टीवी अभिनेत्री हूं और मैं कई बार कह चुकी हूं और दोबारा कह रही हूं। मैं आज जो कुछ हूं, सब इसकी वजह से हूं। हां, फिल्मों का हिस्सा बनना रोमांचक है, लेकिन अगर टीवी या वेब पर कुछ रोमांचक आता है, मैं जरूर करूंगी।’

उन्होंने कहा, ‘बस सिर्फ इतना है कि मैं एक साल या 10 महीने के लिए किसी चीज में फंसना नहीं चाहती, क्योंकि ये लंबी परियोजनाएं हैं। अगर मुझे ऐसा कुछ मिलता है, जिसे मैं तीन-चार महीने में कर सकती हूं, तो मैं करूंगी। मेरी कोई स्टाइल नहीं है। हां, किस मौके पर क्या पहनना चाहिए, इसमें विश्वास रखती हूं। स्टाइल और कम्फर्ट में दोनों चीजें जरूरी हैं।’

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।