Movie Review- Love Hostel एक decent thriller है जिसमे empathy और closure मिसिंग है

बॉलीवुड में थ्रिलर ऐसे रिलीज़ हो रहे है जैसे सावन के महीने में बारिश। इसी बारिश के बीच आता है एक और थ्रिलर Love Hostel. एक ऐसी दुनिया जहाँ किसी के पास, किसी के लिए कोई टाइम नहीं है। सब अपनी धुन पर गा रहे हैं। लेकिन गा सब हरयाणवी में रहे हैं। फिल्म कुछ […]

  |     |     |     |   Updated 
Movie Review- Love Hostel एक decent thriller है जिसमे empathy और closure मिसिंग है

बॉलीवुड में थ्रिलर ऐसे रिलीज़ हो रहे है जैसे सावन के महीने में बारिश। इसी बारिश के बीच आता है एक और थ्रिलर Love Hostel. एक ऐसी दुनिया जहाँ किसी के पास, किसी के लिए कोई टाइम नहीं है। सब अपनी धुन पर गा रहे हैं। लेकिन गा सब हरयाणवी में रहे हैं। फिल्म कुछ जगह पर उभर कर आती है। लेकिन characters को और बेहतर तरीके से लिखा जा सकता था।

फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे Vikrant Massey और Sanya Malhotra. फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आएंगे Bobby Deol. फिल्म हरियाणा राज्य पर आधारित है। फिल्म में हरियाणवी बोली का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन accent में uniformity की दिक्कत आपको पूरी फिल्म में नज़र आएगी। फिल्म की कहानी की pacing फ़ास्ट है। सब चीज़ें जल्दी-जल्दी होती हैं। इसी कारण फिल्म के पात्र किसी भी किसी भी घटित घटना को पूरी तरह अपनाए बिना ही आगे बढ़ जाते हैं। फिल्म में पुलिस की भूमिका दयनीय है। फिल्म में सिर्फ स्क्रीन को भरने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस को बिना दिखाए भी इस फिल्म को पूरा किया जा सकता था।


फिल्म में बिल्ड अप काफी उम्दा है बिना समय को गवाए फिल्म अपने ग्रूव में आ जाती है। फिल्म में कुछ ऐसे लम्हें हैं जो आपको हिला कर रख देंगे। फिल्म के द्रिश्य काफी realistic हैं रियल जिंदगी में  क्राइम कैसे होता है यह आप इस फिल्म में देख सकते हैं। फिल्म में कुछ चीज़ें न हजम होने वाली भी हैं। डागर का किरदार काफी अवास्तविक लगता है। फिल्म में बिना गन को रीलोड किए वह गोलियां बरसाता है। बिना गोलियों के घूमता है। फिल्म में जो किरदार हैं उनकी भी कोई खास डेवलपमेंट नहीं होती है। फिल्म के शुरू से लेकर अंत तक सब एक जैसे हे रहते हैं। फिल्म की कहानी भी बिलकुल अलग नहीं है पहले भी दिखाई जा चुकी है।

फिल्म एक डिसेंट थ्रिलर है। फिल्म का अंत काफी अच्छा है। फिल्म एक बार देखने के लायक तो है। अगर आपको क्राइम थ्रिलर पसंद है तो आप इसको देख सकते हैं Zee 5 पर। 5/3

बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Rishav Kumar



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply