भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 15 अगस्त को धोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए ये जानकारी दी। इस खबर के सामने आते ही पूरा देश इस महान क्रिकेटर को अपना ट्रिब्यूट दे रहा है। धोनी के संन्यास से उनके चाहने वालों को दुःख जरूर हुआ है। सोशल मीडिया पर धोनी को उनकी आगामी लाइफ के लिए खूब बधाई सन्देश और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। वहीं बॉलीवुड जगत भी इस मामले में पीछे नहीं हैं।
धोनी के संन्यास पर एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा है “हमारे दिलों में धोनी कभी रिटायर नहीं हो सकते. उन्होंने धोनी की एक फोटो भी शेयर की है।” अपने सन्देश में कोई धोनी के क्रिकेटिंग स्टाइल की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके शांत स्वभाव की। खेल जगत के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी धोनी के फैन हैं।
No retirement from our hearts ♥️ #MSDhoni @msdhoni pic.twitter.com/SMRA15L00L
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 15, 2020
फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा धोनी के संन्यास की खबर सुन उदास हो गए। उन्होंने लिखा “ये साल सिर्फ खराब खबरों से क्यों भरा हुआ है। लेकिन धोनी आपका शुक्रिया क्योंकि क्रिकेट को आपके जैसा खिलाड़ी मिला।”
This year is so full of such terrible news. But thanks @Madhani that you happened to cricket. https://t.co/gpZpxIUgyO
— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) August 15, 2020
इसी के साथ ही एक्ट्रेस सोनल चौहन ने धोनी के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है “धोनी का संन्यास लेना कचोट रहा है, लेकिन फिर भी वे खुश हैं कि क्रिकेटर ने अपने ही स्टाइल में इसका ऐलान किया है। सोनल लिखती हैं धोनी ने संन्यास भी लिया तो स्टाइल में, आप पर देश हमेशा गर्व करेगा। आपकी याद आएगी।”
Dhoni retires and he does it in style. You are and will always be the pride of India. You will be missed @msdhoni #Dhoniretires #MSDhoni
— SONAL CHAUHAN (@sonalchauhan7) August 15, 2020
Thank you @msdhoni for the helicopter shots, the mindblowing wicket keeping, the fantastic captaincy, the heartwarming sportsmanship & for arousing my interest in the game. #dhoniretires #JerseyNo7 💕 pic.twitter.com/NWOGLNqfDC
— Maanvi Gagroo (@maanvigagroo) August 15, 2020
🤷♂️ pic.twitter.com/l2aTsTUkEL
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) August 15, 2020
There will be a lot of players & captains bt there can never b another #Dhoni..D man who always lead frm d front ..many play fr records you played to win and made records….India will miss you terribly.Thank you #MSDhoni & #Raina for your immense contribution to Team India !
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 15, 2020
फिल्म ‘दिल बेचारा’ के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने कुछ अलग ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा “धोनी है ना संभाल लेगा।” वहीं बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने धोनी को याद किया है। वे मानते हैं कि धोनी जैसा कोई दूसरा कप्तान नहीं आने वाला है। उन्होंने क्रिकेटर रिकॉर्ड्स की जमकर तारीफ की है।