आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड का जामा माना नाम हैं. उन्हें इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता हैं. आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफ़ी सुर्खियों में हैं. इसी फ़िल्म की वज़ह से आमिर खान विवादों में घिर हुए हैं. लोग फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने की बात कह रहे हैं. इसी वज़ह से सोशल मीडिया पर बायकॉट हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. अब इसी पर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुकेश खन्ना का वायरल वीडियो
दरअसल. अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बायकॉट क्यों हो रहा है? वीडियो की शुरुआत में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के विरोध में बोल रहे लोगों की कुछ क्लिप लगाई है. इसके बाद मुकेश खन्ना ने कहा कि वह फ़िल्म के बायकॉट में नहीं जाना चाहते हैं. वह फ़िल्म अपने मनोरंजन के लिए देखते हैं और कुछ शिक्षा भी पाते हैं. जो वर्षों से हो रहा है. लेकिन विरोध किस बात का.
इंडस्ट्री में छवि बहुत ज़रूरी है
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने वीडियो में आगे कहा हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री में छवि बहुत ज़रूरी है और अगर आपने उस छवि को खराब किया या आप कोई गैर ज़िम्मेदार हरकत कर देते हैं या फिर कुछ और. तो आपकी छवि गिर जाती है. जिससे लोग भड़क जाते हैं.
आमिर खान की बचकानी बात
आमिर खान को लेकर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) कहते हैं कि-आमिर खान ने एक बचकानी बात कह दी थी कि मेरी पत्नी ने रात को कहा था कि हम इस देश से खुश नहीं है. आमिर की इन बातों पर लोगों ने कहा था कि जाओ और पाकिस्तान में रहो. लोगों की ये प्रतिक्रिया आम है.
फ़िल्म को देखें बिना बगैर बायकॉट मत करो
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने वीडियो में आगे कहा कि-मैं हमेशा से यही कहा हैं कि फ़िल्म को देखों बिना बायकॉट मत करो. लेकिन मैं महसूस कर पा रहा हूं कि हमारा हिंदू समाज अब जाग रहा है. हमने कभी अपने धर्म को सीरियसली नहीं लिया. लेकिन अब ऐसे लोगों का विरोध हो रहा है. जिनका आज तक नहीं हुआ. इस स्थिति को देखकर दूसरे धर्म के लोग कह रहे हैं कि हिंदू लोग सांप्रदायिक क्यों हो रहे हैं. हिंदू करता है तो सांप्रदायिक. दूसरा करता है तो नहीं. ये कोई बात नहीं है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: