Shahbaz Khan Molestation Case: कोरिओग्राफर गणेश आचार्य के बाद, टीवी और फिल्म अभिनेता शाहबाज खान (Shahbaz Khan) पर छेदछाड़ का मामला मुंबई पुलिस स्टेशन में दर्ज़ हुआ है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक एक लड़की ने शाहबाज़ खान पर छेड़छाड़ का आरोप लगया है।
मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज़ करवाई गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच चल रही है लेकिन शाहबाज को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत शाहबाज FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: गणेश आचार्य के खिलाफ हुई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज, लगा यौन शोषण का आरोप, पढ़े रिपोर्ट
बता दें, शाहबाज़ ने बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले करने वाले शाहबाज ने राजू चाचा, चल मेरे भाई, बादल, जय हिंद और मेहंदी जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं छोटे परदे पर भी अपने अभिनय से लोगों पर छा गए थे। उन्होंने सीआईडी, नीयत, युग, आमृपाली और रावण जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं।
शाहबाज़ ख़ान ने टीपू सुल्तान में हैदर अली का किरदार निभाया था, जो काफ़ी लोकप्रिय था। हाल ही में शाहबाज़ को राम सिया के लव कुश, तेनाली राम और दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली में देखा गया है।