मुंबई पुलिस ने दर्ज की सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी का बयान, उन्होंने कहा- ‘डिप्रेशन की बात वो…’

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मामला सुसाइड का दर्ज किया है लेकिन इस केस अलग अलग एंगल से भी जांच कर रही है। कल यानी मंगलवार को मुंबई पुलिस ने सुशांत के करीबी लोगों का स्टेटमेंट दर्ज किया है। उसमें सुशांत के पिताजी भी बयान लिया गया है।

  |     |     |     |   Published 
मुंबई पुलिस ने दर्ज की सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी का बयान, उन्होंने कहा- ‘डिप्रेशन की बात वो…’
सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिताजी की तस्वीर

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के देहांत से पूरी दुनिया शोक में है। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार के दिन खुद के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) की है। आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है लेकिन उनके परविअर वालों का कहना हैं कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते, ये हत्या है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मामला सुसाइड का दर्ज किया है लेकिन इस केस अलग अलग एंगल से भी जांच कर रही है। कल यानी मंगलवार को मुंबई पुलिस ने सुशांत के करीबी लोगों का स्टेटमेंट दर्ज किया है। उसमें सुशांत के पिताजी भी बयान लिया गया है।

सुशांत के पिताजी (Sushant Singh Rajput Father)ने मुंबई पुलिस से स्टेटमेंट में कहा कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि सुशांत डिप्रेशन में और उनका इलाज चल रहा है ये भी उन्हें पता नहीं था। पुलिस ने सुशांत के मैनेजर सिद्धार्थ पठानी से ‘प्रोफेशनल दुश्मनी’ के एंगल से बातचीत करने वाली है। उनकी आर्थिक स्तिथि, आने वाली फिल्में, और वर्क प्रोफाइल की जांच करने वाले है।

पोस्टमॉर्टेम के रिपोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड की है। पुलिस ने यह भी कहा कि उनके घर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुई है।

पॉलिटिशियन संजय निरुपम ने ट्वीट में कहा हैं कि सुशांत के 7 फिल्में थी लेकिन पिछले 6 महीनो में उनसे ये फिल्में छीन ली गई। उन्होंने ट्वीट में लिखा-“छिछोरे हिट होने के बाद #सुशांत_सिंह_राजपूत ने सात फिल्में साइन की थी। छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं। क्यों? फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है। इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला। सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, करण जौहर और सलमान खान का पुतला फूंका

सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-‘जब वो कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं’

सुशांत के फिल्मों की बात करे तो, उन्होंने 2013 में ‘कोई पो चे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद उन्होंने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भी नजर आए। उसके बाद ‘पीके’, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राब्ता’, ‘वेलकम टु न्यूयॉर्क’, ‘केदारनाथ’,’ सोनचिड़िया’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी आखरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने की खबर मिली है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply