बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान (Salim Khan) को 5 जून को एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई है। मुंबई पुलिस ने सलमान और सलीम खान की सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सलमान खान के पिता सलीम खान जब बीते दिन रविवार की सुबह टहलने के लिए घर से बाहर गए थे तब एक बेंच पर उन्हें सलमान के नाम से धमकी भरा लेटर मिला। सोमवार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा के कड़ी इंतजाम करने का फैसला किया है।
सलमान के घर ज्वाइंट कमिश्नर Vishwas Nagre Patil और डीसीपी Manjunath Shenge पहुंचे थे। हालांकि, पूछताछ के बाद अब वो सलमान के घर से निकल गए हैं। धमकी भरा लेटर मिलने के बाद अब मुबंई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सलमान को धमकी को भरा खत मिलने वाली खबरों से उनके फैंस परेशान हो हुए हैं वहीं फैन्स अपने चेहते एक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंचित हैं।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर बताया कि 5 मई को इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई। अधिकारी के अनुसार, रविवार को सुबह की सैर के बाद सलीम खान बांद्रा बैंडस्टैंड में बेंच पर बैठे थे। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एक पत्र दिया जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है।
अंबानी परिवार ने होने वाली बहू के लिए रखी ‘अरंगेत्रम’ सेरेमनी, Radhika Merchant ने किया शानदार डांस
बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें: