सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड (Sushant Singh Rajput) मामले में मुंबई पुलिस लगातार जाँच कर रही है। वहीं अब पुलिस एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana Ranaut) से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि कंगना अपने होमटाउन (हिमाचल) से वापस लौटेंगी तो उनसे ये पूछताछ हो सकती है। कंगना को पिछले महीने बांद्रा पुलिस ने इंवेस्टिगेशन टीम ने नोटिस भेजा था और एक्ट्रेस की गैर-मौजूदगी में उनके एक स्टाफ के सदस्य को सौंप दिया था। कंगना ने सुशांत की मौत को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत मुंबई से बाहर हैं और कोरोना के चलते हिमाचल प्रदेश में अपने घर पर समय बिता रही हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस सुशांत केस में कंगना से पूछ सकती है कि क्या उसने पास कोई ऐसी जानकारी या डिटेल्स हैं जिसके सहारे ये पता लगाने की कोशिश की जाए कि सुशांत ने सुसाइड क्यों की थी?
Sushant Suicide: सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी फिल्म ‘सुसाइड या मर्डर’, इस दिन होगी रिलीज!
बता दें कि इस मामले में अब तक पुलिस 38 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। कंगना के बयान से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर इंफॉर्मेशन मिल सकती हैं और उन लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है जो सुशांत की इमेज या करियर को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे।
कंगना रनौत ने एक न्यूज़ चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुंबई पुलिस ने मुझे समन जारी किया था और मैं उस समय मनाली में थी, मैंने उनसे कहा कि आप किसी को भी भेज कर मेरा बयान ले सकते थे, लेकिन उसके बाद मुझे कुछ नहीं मिला। मैं आपको बता रही हूं, अगर मैं कुछ कहूं, जोकि मैं कह नहीं सकती, जिसे मैं सबित नहीं कर सकती और जो सार्वजनिक क्षेत्र में नहीं है, मैं अपना ‘पद्मश्री’ अवार्ड लौटा दूंगी।’
बॉलीवुड को लेकर गोविंदा का बड़ा बयान, कहा: 4-5 लोग ही कंट्रोल करते हैं फिल्म इंडस्ट्री का बिजनेस